27 सूचकांकों में ‘ए’ ग्रेडिंग व 04 सूचकांकों में मिली ‘बी’ ग्रेडिग
वाराणसी। विकास कार्यों की रैंकिंग में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संसदीय क्षेत्र को यूपी में छठवां स्थान मिला है। यह रिपोर्ट नगर विकास मंत्रालय ने बुधवार देर शाम शहरी क्षेत्र के विकास कार्यों की रैंकिंग जारी की है। इसके अलावा जनपद को 27 सूचकांको में ”ए” ग्रेडिंग तथा 04 सूचकांको में ”बी” ग्रेडिग प्राप्त हुई है। मतलब साफ है विकास कार्यों के आधार पर बनारस में सड़क निर्माण, स्मार्ट सिटी परियोजना, हृदय योजना आदि के काम तेजी से चल रहे हैं। बता दें, प्रधानमंत्री मोदी के संसदीय क्षेत्र में सड़क बिजली-पानी से संबंधित विकास कार्य हो या शौचालय और उज्जवला गैस योजनाएं हों या अन्य सभी पर पूरे देश की निगाहे लगी रहती है। इसकी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से लेकर केंद्र सरकार के मंत्री व अधिकारी लगातार समीक्षा करते रहते हैं। इसी का परिणाम है प्रदेश सरकार के विकास एजेंडा कार्यक्रम की रैंकिंग में लगातार पीछे रहने वाला वाराणसी अब आगे बढ़ रहा है। इसके पहले इसे सूबे में 61वां स्थान मिला था। स्थिति यह है कि जनपद को 27 सूचकांको में ”ए” ग्रेडिंग तथा 04 सूचकांको में ”बी” ग्रेडिग प्राप्त हुई है।
गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था एवं विकास कार्यो के मूल्यांकन एवं अनुश्रवण के क्रम में वित्तीय वर्ष 2020-21 हेतु शासन द्वारा सर्वोच्च प्राथमिकता कार्यक्रम तय करते हुए इन कार्यक्रमों की प्रगति की माहवार रिपोर्टिंग एवं समीक्षा हेतु प्रारूप निर्धारित किये गये हैं। प्रत्येक माह की प्रगति जनपद स्तर से कार्यक्रम कार्यान्वयन विभाग की बेवसाइट पर अपलोड करायी जाती है। जनपद स्तर पर जिलाधिकारी की अध्यक्षता में प्रत्येक माह की 10 तारीख तक तथा मण्डल स्तर पर मण्डलायुक्त की अध्यक्षता में प्रत्येक माह की 15 तारीख तक इन कार्यो की समीक्षा सम्बन्धित अधिकारियों से किये जाने की व्यवस्था निर्धारित है। जनपद स्तर पर समीक्षा बैठकें नियमित करते हुए जनपद को सम्मानजनक श्रेणी में लाने का प्रयास निरन्तर किया जा रहा है।
जनपद एवं मण्डलीय रैकिंग के निर्धारण हेतु शासन स्तर पर वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों की समिति गठित है जो प्रत्येक माह तय करती है कि चिन्हित प्राथमिकताओं में से किस प्राथमिकता पर रैंकिग का निर्धारण किया जायेगा। प्राथमिकता कार्यक्रमों के सूचकांक का निर्धारण भी समिति द्वारा तय किया जाता है। सरकार के विकास एजेण्डा कार्यक्रमों में माह नवम्बर 2020 की प्रगति के मूल्यांकन के आधार पर जनपद वाराणसी को राज्य में छठीं रैंक प्राप्त हुई है। इस संकल्पना के पीछे विकास के विभिन्न मापदंडों को जल्द-से-जल्द हासिल करना है। प्रदेश में चल रही 132 में से जनपद में 124 योजनाएं चल रही हैं। इसमें सरकार की प्राथमिकता वाले विकास कार्य की प्रगति, स्वच्छ भारत, अवैध खनन, एंटी भू-माफिया सेल की कार्रवाई, पेयजल, कर-करेतर, उर्वरकों की उपलब्धता, जनहित गारंटी अधिनियम, महिला हेल्पलाइन, पेंशन, मुख्यमंत्री हेल्प लाइन आदि पैमाने हैं।