मौके से आपत्तिजनक सामग्रियों और शक्तिवर्धक दवाओं के साथ एक महिला और दो पुरुषों को रंगेहाथ दबोचा, चार हुए फरार
-सुरेश गांधी
वाराणसी। शहर के नई बस्ती, हुकूलगंज रोड पांडेयपुर में सोमवार की रात पुलिस ने हाईप्रोफाइल सेक्स रैकेट का पर्दाफाश किया। मौके से आपत्तिजनक सामग्रियों और शक्तिवर्धक दवाओं के साथ एक महिला और दो पुरुषों को रंगेहाथ गिरफ्तार किया गया है। वहीं दो महिलाएं और दो पुरुष पुलिस को चकमा देकर भाग निकले। सभी के खिलाफ अनैतिक देह व्यापार अधिनियम के तहत कार्रवाई की जा रही है। क्षेत्रीय नागरिकों के मुताबिक चंद्रकला नामक महिला एक अरसे से सेक्स रैकेट चलाती है। एक-दो नहीं कई बार विभिन्न होटलों से कई युवतियों के साथ रंगेहाथ पकड़ी भी गयी, लेकिन जेल से छूटने के बाद फिर से इस धंधे में संल्पित हो जाती है। नागरिकों की माने तो वह मारे गए ईनामिया माफिया की रखैल थी। उसका लड़का हिमांशू, गोलू, बाबा पास उसी माफिया का नाम लेकर पड़ोस के नागरिकों के साथ धमकाने के अलावा चोरी छिनैती काम करते है। हाल ही में हिमांशू जेल से छूटकर आया है और वह फिर से लोगों को धमकाना व चोरी, छिनैती की घटनाओं में संलिप्त हो गया है। उसके दहशत से मुहल्लेवासी खौफजदा है।
पुलिस के मुताबिक सोमवार की रात चंद्रकला का लड़का हिमांशू मुहल्ले व पास पड़ोस के अपराधी लड़कों के साथ शराब के नशे में उत्पात मच रहा था। संभ्रात नागरिकों की दरवाजा पीट रहा था। इसी बीच किसी ने पुलिस को सूचना दे दी। सूचना के तुरंत बाद पुलिस तो मौके पर पहुंची, लेकिन अंधेरे का लाभ लेकर व सायरन की आवाज सुनकर भाग निकले। थोड़ी देर बाद जब पर्याप्त पुलिस बल मौके पर पहुंची तो सेक्स रैकेट चला रही महिला के घर छापेमारी की कार्रवाई शुरु हुई। इस दौरान घर में शराब की तमाम बोतलें व आपत्तिजनक सामाग्री पड़ी होने से यह अंदाजा लगाया जा रहा है कि यहां ग्राहकों की अय्याशी का पूरा इंतजाम रहता था। इसके बाद पुलिस सक्रिय हो गयी। एक कमरे में रंगरेलिया मना रहे लोगों की जब दरवाजा खुलवाने पर नहीं खुला तो पुलिस ने तोड़ दिया। कमरे के अंदर दो पुरुषों को आपत्तिजनक हालत में पाया।
सीओ कैंट एएसपी अभिमन्यु मांगलिक ने बताया कि पांडेयपुर चौकी इंचार्ज राजकुमार पांडेय को सूचना मिली थी कि पांडेयपुर नई बस्ती स्थित एक मकान में सेक्स रैकेट संचालित किया जा रहा है। इस सूचना के आधार पर लालपुर पांडेयपुर इंस्पेक्टर सुधीर कुमार सिंह, पांडेयपुर चौकी इंचार्ज और महिला-पुरुष कांस्टेबल की टीम लेकर उन्होंने छापा मारा। मौके से एक महिला, हुकुलगंज का राधे पटेल और चंदौली के कोतवाली थाना अंतर्गत पंडित का पुरवा निवासी बृजेश मौर्य पकड़ा गया। वहीं दो महिलाएं और दो पुरुष छत के रास्ते भागने में सफल रहे। पूछताछ में गिरफ्तार महिला ने बताया कि वह महिलाओं को अच्छे पैसे पर नौकरी का लालच देकर अपने ही घर में देह व्यापार के धंधे में धकेलती थी।
सीओ कैंट ने बताया कि मौके से भागी महिलाओं और पुरुषों की तलाश में पांडेयपुर चौकी इंचार्ज राजकुमार पांडेय के नेतृत्व में पुलिस की एक टीम गठित की गई है। जल्द ही वो भी पकड़ी जायेगी। क्षेत्रीय नागरिकों ने नाम न छपने की शर्त पर बताया कि फरार महिला कई सालों से सेक्स रैकेट चलाती है, लेकिन पहली बार पुलिस का छापा पड़ा है। इसके पहले भी वह शहर के दुर्गाकुंड स्थित बत्रा नामक होटल से चंद्रकला दर्जनों युवतियों व पुरुषों के साथ रंगहाथ पकडी गयी थी। लेकिन जेल से छूटने के बाद फिर से इस धंधे में संलिप्त हो गयी। खबर है कि गांव गिराव की गरीब व मजबूर लड़कियों को रोजगार देने के बहाने उन्हें बहला-फुसलाकर शहर में लाती है और उन्हें जिस्मफरोसी की भठ्ठी में झोक देती है। उसके धंधे पर असर ना पड़े इसके लिए मुहल्लेवासियों में खौफ पैदा करने के लिए अपने लड़कों को तैनात कर रखा है। नाम न छपने की शर्त पर पास कुछ लोगों ने बताया हिमांशू चोरी छिनैती के अलावा दुकानदारों से रंगदारी भी वसूलता है। शिकायत मिलने पर पुलिस एक-दो नहीं कई बार जेल भेज चुकी है, लेकिन जेल से छूटते ही वह फिर से अपने पुराने ढर्रे पर शुरु हो जाता है। अभी हाल ही में वह जेल से छूटकर आया है और चोरी, छिनैती रंगदारी में संलिप्त है। पुलिस का दावा है कि उसके लिए भी स्पेशल टीम गठित की गयी है, जल्द ही पकड़ा जायेगा।