लखनऊ : आईपीएस अफसर अमिताभ ठाकुर ने कल उत्तर प्रदेश विधान परिषद् के आरओ मुख्य परीक्षा में ब्लैंक ओएमआर के संबंध में विधान परिषद् के सभापति रमेश यादव तथा प्रमुख सचिव को पत्र भेजा है। अमिताभ ने कहा कि कल कालीचरण कॉलेज में करीब 350 अभ्यर्थियों ने प्रतिभाग किया था। परीक्षा के पहले सत्र के बाद ही उन्हें फोन से बताया गया था कि कुछ अभ्यर्थियों ने जानबूझ कर अपना ओएमआर शीट ब्लांक या पेंसिल से बहुत कम गोला लगा कर छोड़ दिया। पुनः कई लोगों के व्हाट्सएप वार्ता प्रेषित किये गए जिनके अनुसार रोल नंबर 150501, 150225, 155094 के ओएमआर में मात्र 4-5 गोले व रोल न० 166550, 165024, 161524, 103276 के ओएमआर ब्लैंक छोड़ेने की बात बताई गयी, जिसपर अभ्यर्थीगण को अनुचित साधनों के प्रयोग की शंका है। अमिताभ ने कहा कि कालीचरण कॉलेज के प्रिंसिपल ने कुछ ब्लैंक ओएमआर शीट को अंकित कर दिया तथा कुछ को जस का तस छोड़ दिया। उन्होंने सभापति श्री यादव से संज्ञान में लेते हुए किसी भी पूर्वनियोजित बेईमानी पर अंकुश लगवाने का अनुरोध किया है।