हाड़कंपाती ठंड से ठिठुरा पूर्वांचल, अभी और गिरेगा तापमान
-सुरेश गांधी
वाराणसी। पूर्वांचल में ठंड से मिली राहत के बाद रविवार को फिर से ठंड में बढ़ोतरी हो गयी। घना कोहरा इसके असर को और बढ़ा रहा है। सितम ये है कि नए साल पर भी इससे निजात मिलती नहीं दिख रही। पहली जनवरी को भी न्यूनतम तापमान 2 से 3 डिग्री के बीच रहने का पूर्वानुमान है। मतलब साफ है कड़ाके की ठंड 2021 का स्वागत करेगी। शहर प्रशासन जगह-जगह अलाव की व्यवस्था कर रहा है ताकि शीतलहर से किसी की जान पर संकट ना आए। जिलाधिकारी कौशलराज शर्मा रात में खुद निकलकर सड़कों पर ठिठुर रहे गरीबों में कंबल बांटा। ठंड की वजह से ट्रेनों की चाल भी बदलने लगी है। एक ओर जहां कई ट्रेनें लेट हो रही हैं वहीं कई ट्रेनें रद्द भी कर दी गई हैं। गैर सरकारी आंकड़ों के अनुसार, ठंड लगने की वजह से अब तक पूर्वांचल में 15 लोगों की मौत हो चुकी है।
बता दें, पूर्वांचल के लगभग सभी इलाके इस वक्त हड्डी कंपा देने वाली सर्दी की चपेट में हैं और इससे हाल-फिलहाल कोई राहत मिलने की उम्मीद नहीं है। पछुआ हवा के कारण गलन बढ़ने और खिली धूप न निकलने के कारण अधिकतम और न्यूनतम तापमान में ज्यादा फर्क पैदा नहीं हो रहा है। इस वजह से दिन में भी लोगों को ठिठुरन महसूस हो रही है। मौसम विभाग का कहना है कि पहाड़ी इलाकों में हुई बर्फबारी और उत्तर-पूर्व से आने वाली हवा की वजह से आने वाले दिनों में मैदानी इलाकों में ठंडी हवाएं चलने से पारा और लुढ़कने के आसार है। यानी फिर से ठंड जोर पकड़ सकती है। मौसम विभाग के अनुमान के मुताबिक अभी और ठिठुरन बढ़ेगी। पश्चिमी विच्छोभ के कारण बर्फबारी का अनुमान है। मौसम विभाग का कहना है कि विच्छोभ खत्म होने के बाद पश्चिमी हिमालय से ठंडी और रूखी पछुआ हवा चलेगी जिससे उत्तरी भारत में न्यूनतम तापमान गिरेगा और यह तीन से पांच डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा।
शराब पीने वाले रहें सजग
मौसम विज्ञान विभाग का कहना है कि अब कड़ाके की ठंड पड़ने वाली है, ऐसे में घर में बैठे-बैठे या नए साल की पार्टी में शराब पीना बहुत नुकसानदेह हो सकता है। 28 दिसंबर से पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, उत्तर प्रदेश और उत्तरी राजस्थान में ‘भयंकर’ शीतलहर चलने का अनुमान है। ऐसे में शीतलहर के दौरान फ्लू, जुकाम, नाक से खून निकलने जैसी समस्याएं होने की आशंका है और जो ऐसे दिक्कतों से जूझ रहे हैं लंबे समय तक ठंड रहने के कारण उनकी परेशानियां भी बढ़ेंगी। इसलिए शराब ना पिएं। इससे आपके शरीर का तापमान कम होता है। घर के भीतर रहें। विटामिन सी युक्त फलों का सेवक करें, अपनी त्वचा को नरम रखें ताकि कड़ाके की ठंड के प्रभाव से बचा जा सके।