वाराणसी। सामूहिक प्रयास से ही लक्ष्य की प्राप्ति होती है। इसके लिए हमें अपना व्यक्तिगत स्वार्थ छोडना पडेगा। यही दर्शन, यही सूत्र फुटबाल खेल का है। मैच जीतने के लिए सबसे बेहतर सूत्र सामूहिक प्रयास है। बड़े से बड़ा लक्ष्य इससे प्राप्त किया जा सकता है। हम अपनी मेहनत का सौ प्रतिशत दें, परिणाम के प्रति हमें मायूस नहीं होना पडेगा। उपरोक्त बातें नगर आयुक्त गौरांग राठी ने रविवार को सीएट महाविद्यालय, गहनी के खेल मैदान पर अपकमिंग प्लेयरस साकर ऐकेडमी एवं महाबोधि फुटबाल क्लब के बीच सम्पन्न हुए मैत्रीपूर्ण फुटबाल मैच के अवसर खिलाडियों को संबोधित करते हुए कहा।
मैच में अपकमिंग प्लेयरस साकर ऐकेडमी 6 -1 से विजयी रही। प्रशिक्षक साकेत सिंह ने राठी को ऐकेडमी के सन्दर्भ में विस्तार से बताया साथ ही खिलाडियों की समस्याओं से भी अवगत कराया। मैच का शुभारम्भ राठी ने फुटबाल पर किक लगाकर किया। ऐकेडमी के अध्यक्ष मुश्ताक अली ने पुष्प गुच्छ एवं सचिव सत्येन्द्र बहादुर सिंह ने शाल देकर राठी का स्वागत किया। सीएट महाविद्यालय के प्रबन्धक नवीन कुमार सिंह द्वारा आपको स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन डा. अरविन्द कुमार सिंह द्वारा किया गया। इस अवसर पर एकेडमी की सहायक प्रशिक्षिका मोना वर्मा, नसीम, देवेश, धर्मेन्द्र सिंह एवं ऐकेडमी के मैनेजर अन्दलीब उपस्थित रहे।