यूपी में आज अघोषित इमरजेंसी, सरकार ने दमनकारी नीति अपना लिया : अजय कुमार लल्लू

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, पदयात्रा निकालने पर भी प्रशासन ने कार्यकर्ताओं को ले लिया हिरासत में

लखनऊ। यूपी में आज अघोषित इमरजेंसी है। अगर गाय माता को बचाने के लिए, किसानों को बचाने के लिए कांग्रेस पार्टी पदयात्रा करना चाहती है तो सरकार क्यों रोक रही है? पूरी तरह यह सरकार दमन की राजनीति कर रही है। लेाकतंत्र की हत्या करती जा रही है। ये बातें कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने रविवार को कही। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने “गाय बचाओ-किसान बचाओ” यात्रा निकालने का संकल्प लिया और कल उसी के तहत हम लोगों ने ललितपुर से गाय बचाओ-किसान बचाओ पदयात्रा निकाली थी लेकिन उन्हें प्रशासन ने हिरासत में ले लिया। सरकार गायों की रक्षा नहीं कर सकती। किसान आत्महत्या करने को मजबूर है लेकिन उसकी सूनी नहीं आ जा रही है।

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने सवालियां लहजे में कहा कि योगी जी यह बताइयें क्या इस यूपी में गाय माता का बचाने के लिए, किसानों को बचाने के लिए यात्रा निकालना गुनाह है? क्या हमारा संवैधानिक अधिकार नहीं है? योगी जी आप ही दिन सुरक्षित करिये कि कौन से दिन हम सरकार की नीतियों के खिलाफ आन्दोलन करें, सभा करें, यात्रा निकालें। उन्होंने कहा कि बंगाल में यही भारतीय जनता यात्रा निकालती है। सभाएं करती है। हैदराबाद में सभाएं करती है। जहां-जहां भाजपाशासित प्रदेश नहीं हैं वहां-वहां बड़ी-बड़ी सभाएं करती कार्यक्रम करती है, वहां किसी तरह की रोक-टोक नहीं है लेकिन उ0प्र0 में अगर कांग्रेस पार्टी का कोई भी कार्यकर्ता किसानों के मुद्दों को लेकर, गाय माता को बचाने के लिए या किसी विषय को लेकर आन्दोलन करता है तो यह सरकार दमन की राजनीति करती है।

अजय कुमार लल्लू ने अस्थि कलश हाथ में लेकर कहा कि यह अस्थिकलस गाय माता की है। यह हमने ललितपुर से उस मिट्टी को भरा है, जहां गाय माता ने दम तोड़ा है। इस अस्थिकलश को मैं चित्रकूट ले जाकर पवित्र मंदाकिनी नदी में विसर्जित करना चाहता हूं। सरकार यह बताये कि इस अस्थिकलश को मैं कब ले जाकर वहां विसर्जित कर सकता हूं। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि कांग्रेस पार्टी गाय माता और किसानों को मरते हुए नहीं देख सकती। लड़ाई जारी रहेगी। हम अंतिम दम तक लड़ेंगे। योगी सरकार मुकदमा लिखें, जेल भेजें, दमन कर लें। मुझे लाख घर में कैद कर लें। कांग्रेस पार्टी का एक-एक कार्यकर्ता आज गाय माता को बचाने के लिए, किसानों को बचाने के लिए संकल्पित है, प्रतिबद्ध है। यात्रा चलेगी, रूकेगी नहीं। चाहे जो भी परिणाम हो कांग्रेस पार्टी उसे झेलने के लिए तैयार रहेगी। इस सरकार के दमन का मुकाबला करेगी।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com