प्रयागराज। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग, प्रयागराज ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर पीसीएस कम्बाइंड स्टेट-अपर सबॉर्डिनेट सर्विसेज मेन्स एग्जाम का शेड्यूल जारी कर दिया है। आयोग 21 से 25 जनवरी 2021 तक मुख्य परीक्षा का आयोजन करेगा। आयोग के मुताबिक परीक्षा 21, 22, 23 तथा 25 जनवरी को आयोजित की जाएगी। परीक्षा दो सेशन पहला सेशन सुबह 9.30 बजे से 12.30 बजे तक तथा दूसरा सेशन दो बजे से शाम पांच बजे तक चलेगा। वे सभी उम्मीदवार जो पीसीएस मुख्य परीक्षा के लिए क्वालिफाई हुए हैं, उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी पूरा शेड्यूल डाउनलोड कर सकते हैं। आयोग ने जानकारी दी है कि एग्जाम के शेड्यूल में बदलाव भी किया जा सकता है। वेबसाइट के अनुसार 21 जनवरी को प्रथम पाली में सामान्य हिन्दी एवं द्वितीय पाली में निबन्ध, 22 जनवरी को प्रथम पाली में सामान्य अध्ययन प्रथम एवं द्वितीय पाली में सामान्य अध्ययन द्वितीय, 23 जनवरी को प्रथम पाली में सामान्य अध्ययन तृतीय एवं द्वितीय में सामान्य अध्ययन चतुर्थ तथा 25 जनवरी को प्रथम में ऐच्छिक विषय प्रथम एवं द्वितीय पाली में ऐच्छिक विषय द्वितीय के पेपर होंगे।