सब जानते हैं कांग्रेस की नौटंकी, जनता माफ नहीं करेगी : स्मृति ईरानी

ग्रामीण महिलाओं के साथ सुनी पीएम के मन की बात

रायबरेली। अमेठी संसदीय क्षेत्र के दौरे पर अंतिम दिन सांसद और केंद्रीय महिला बाल विकास व टेक्सटाइल मंत्री स्मृति ईरानी ने रविवार को सलोन विधानसभा के हाजीपुर पहुंची, उन्होंने यहां ग्रामीण महिलाओं के साथ प्रधानमंत्री के मन की बात को सुना। उन्होंने प्रधानमंत्री के संबोधन के बाद पत्रकारों से कहा कि कांग्रेस का नौटंकी(दोगलापन) सब जानते हैं और जनता इन्हें माफ नहीं करेगी। कांग्रेस के महासचिव प्रियंका वाड्रा पर अपरोक्ष रूप से हमला करते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस जो गौमाता के नाम पर उत्तरप्रदेश में नौटंकी कर रही है और केरल में उन्हीं के पदाधिकारियों ने गौमाता की निर्मम हत्या कर इश्तेहार तक छपवा दिया। जनता इसे कभी माफ करनेवाली नहीं है। उन्होंने कहा कि ऐसे पदाधिकारियों को कांग्रेस आलाकमान का प्रोत्साहन प्राप्त है। इस दोगलेपन को सब जानते हैं। स्मृति ईरानी ने कहा कि यह नौटंकी अब चलनेवाली नहीं है,भाजपा शासन में गौमाता का संरक्षण और पोषण हुआ जितना हुआ है वह अन्य सरकारों में कभी नहीं हुआ है।

दरअसल इस समय प्रदेश की योगी सरकार को गायों की मौत के मामले में प्रियंका वाड्रा लगातार घेरने में जुटी हुई है, जिसका जबाब आज स्मृति ईरानी ने अपरोक्ष रूप से दिया। इसके पहले केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने ग्रामीण महिलाओं के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात संबोधन को सुना और कहा कि जिस तरह से कोरोना काल में प्रधानमंत्री को जनता ने दृढ़ संकल्प के साथ जो सहयोग दिया वह अतुलनीय है,और नए वर्ष में भी नई ऊर्जा के साथ देश की जनता पर्यावरण संरक्षण, वोकल फॉर लोकल और आत्मनिर्भर भारत जैसे मुद्दे पर भी जनता का सहयोग मिलता रहेगा। उन्होंने कहा कि रायबरेली की जनता की तरफ से प्रधानमंत्री को नए वर्ष की बधाई की वह और ऊर्जा और दृढ़ संकल्प के साथ जनता के हित में काम कर सकें।

राहुल गांधी ने अमेठी के किसानों की हड़प ली जमीन

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने अपने अमेठी दौरे के आखिरी दिन भी गांधी परिवार पर निशाना साधा। इसके पहले भी अपने अमेठी दौरे की शुरुआत स्मृति ईरानी ने गांधी परिवार पर हमले से शुरू किया था। पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी की जन्म जयंती पर सिंहपुर में आयोजित किसान गोष्ठी में उन्होंने कहा था कि अमेठी के किसानों की हालत दयनीय थी,उनकी जमीन को राहुल गांधी ही हड़प लिए। सम्राट साइकिल फैक्ट्री की जमीन का हवाला देते हुए उन्होंने कहा कि छह साल से हड़पी गई जमीन का संघर्ष चल रहा है लेकिन उनपर कोई असर नहीं हो रहा। कांग्रेस के राज में अमेठी का किसान खाद के लाठियां खाता रहा लेकिन किसी को कोई फर्क नहीं पड़ा। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी किसानों को बरगलाकर अपनी राजनीति कर रहे हैं जबकि 2014 के पहले अमेठी का किसान अपनी सुविधाओं के लिए संघर्ष करता रहा।अमेठी का पहला कृषि विज्ञान केंद्र कांग्रेस की सरकार में नही बल्कि मोदी सरकार में खुला ।मोदी और योगी की सरकार में किसानों का लाभ बिना भेदभाव के दिया गया।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com