वाराणसी। जिले के लंका और रामनगर क्षेत्र के दो परिवार के लिए रविवार का दिन जिंदगी में कभी न भरने वाला नासूर बन गया। परिवार के दो सदस्य रिश्ते में ससुर और दामाद की भदोही जिले के ऊंज थाना क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग पर हुए सड़क हादसे में मौत हो गई। जबकि दो अन्य रिश्तेदार भी जख्मी हो गये। घायलों को बीएचयू के ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया। हादसे की जानकारी होते ही परिजन अस्पताल के लिए रवाना हो गये। लंका थाना क्षेत्र के सामने घाट मारुति नगर निवासी डॉक्टर संजय सिंह (50), रामनगर निवासी गौरव सिंह(32), एकौनी निवासी राजेश सिंह, खोर सकलडीहा (चंदौली) निवासी सुनील सिंह और चालक अमित कुमार (चंदौली) आगरा शहर से कार से वाराणसी लौट रहे थे। रविवार की सुबह उनकी कार भदोही ऊंज राष्ट्रीय राजमार्ग पर बने ओवरब्रिज से नीचे उतर रही थी अचानक अनियंत्रित होकर टैंकर से टकरा गई। हादसे में कार सवार पांचों लोग गम्भीर रूप से जख्मी हो गये और कार के क्षतिग्रस्त अगले हिस्से में फंस गये। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने क्षेत्रीय लोगों के सहयोग से सभी को कार से किसी तरह निकाला और तत्काल एंबुलेंस से गोपीगंज स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर भेजा। जहां चिकित्सकों ने संजय सिंह(ससुर) और गौरव सिंह (दामाद) को मृत घोषित कर दिया। घायल राजेश सिंह, सुनील सिंह और चालक अमित कुमार का प्राथमिक उपचार कर बीएचयू ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया ।