हद है : उधार नहीं दी शराब तो चढ़ा दी गाड़ी, एक की मौत एक घायल

सीतापुर। जनपद की शहर कोतवाली इलाके में शराब की दुकान पर उधार न मिलने से नाराज दबंगों द्वारा देसी शराब की दुकान पर किये गए हमले में गंभीर रूप से घायल नीरज राठौर की देर रात लखनऊ में मौत हो गयी। जानकारी के मुताबिक, शहर कोतवाली इलाके के शाह महोली क्षेत्र में मनोज राठौर पुत्र बुद्धा लाल राठौर निवासी ग्राम गौरा अर्जुनपुर शराब की देसी दुकान पर सेल्समैन का काम करता है। जहां शनिवार की दोपहर पड़ोसी गांव के निवासी कुछ युवक शराब लेने पहुंचे थे। उधार शराब न देने पर उन लोगों ने गाली गलौज भी की थी और उसके बाद शाम 7 बजे के आसपास अपने अन्य साथियों के साथ चार पहिया गाड़ी में सवार होकर दोबारा वहां पहुंचकर लाठी-डंडों से मारपीट की थी।

इस दौरान उन्होंने दुकान को भी क्षतिग्रस्त किया। मारपीट में अपने चाचा के बचाव के लिए मनोज का भतीजा नीरज राठौर भी वहां आ पहुंचा था। विरोध करने पर दबंगों ने उस पर चार पहिया वाहन चढ़ा दिया। परिजन गंभीर हालत में पीड़ितों को लेकर सदर अस्पताल पहुंचे, जहां नीरज राठौर की हालत गंभीर देखकर चिकित्सकों ने उसे तत्काल लखनऊ ले जाने की सलाह दी। देर रात इलाज के दौरान नीरज राठौर पुत्र राजेश कुमार राठौर उम्र लगभग 27 वर्ष की मौत हो गयी। मृतक ग्राम गौरा अर्जुनपुर का निवासी है। वहीं घायल मनोज की हालत खतरे से बाहर होने पर उसे सीतापुर अस्पताल में ही भर्ती करा दिया गया है।

दबंगों द्वारा की गई इस वारदात में मृतक नीरज राठौर के परिवार में मातम छा गया है। मृतक नीरज अपने चाचा के साथ शराब की दुकान में ही काम करता था। नीरज के 2 बेटियां तथा एक 7-8 माह का बेटा है। उसकी मौत के बाद परिवार गमगीन है। दबंगों की इस घटना के बाद गाँव में भय व्याप्त है। मृतक के परिवार जनों द्वारा शहर कोतवाली प्रभारी को 3 लोगों के खिलाफ नामजद करते हुए तहरीर दी गयी है, जिसमें मारपीट में शामिल 3 अन्य अज्ञात व चार पहिया मालिक के नाम शामिल हैं। शहर कोतवाल ने हत्या के प्रयास में मुकदमा दर्ज होने की बात कही है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com