कासगंज। उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड हाईवे मार्ग पर हुए सड़क हादसे में कार चालक चार समेत युवकों की मौत हो गई। तीन ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। जबकि एक ने उपचार के दौरान अलीगढ़ में अंतिम सांस ली। दो की हालत गंभीर बताई जा रही है, इनका उपचार जारी है। सभी युवक शादी समारोह में सम्मिलित होकर वापस अपने गंतव्य को जा रहे थे। कासगंज कोतवाली क्षेत्र के ग्राम माँमो के निकट शनिवार की सुबह हुए सड़क हादसे में ब्रेजा कार सड़क के किनारे लगे पेड़ों के चट्टे से टकरा गई। फल स्वरुप कार में सवार आगरा के मोहल्ला फव्वारा निवासी अम्मान, गाजियाबाद जनपद के कस्बा साहिबाबाद निवासी आसिफ, जनपद मैनपुरी के कस्बा कुरावली निवासी साजिद की मौके पर ही मौत हो गई।
जबकि आगरा के फूब्बारा निवासी आसिर, जनपद मैनपुरी के निवासी अरशद एवं मैनपुरी के ही कस्बा कुरावली के निवासी समीर गंभीर रूप से घायल हो गए। इन्हें कोतवाली पुलिस के सहयोग से चिकित्सालय में प्राथमिक उपचार के बाद अलीगढ़ मेडिकल कॉलेज भेजा गया। जहां उपचार के दौरान आशिर ने दम तोड़ दिया। जबकि समीर एवं पार्षद की हालत गंभीर बताई जा रही है। मौके पर पहुंचे कोतवाली प्रभारी निरीक्षक राजीव सिरोही ने बताया है कि मृतकों के परिजनों को सूचना दे दी गई है। शव को अंत्य परीक्षण के लिए भेज दिया गया है।