अटलजी का उदात्त मानवीय मूल्यों से परिपूर्ण जीवन सभी के लिए महान प्रेरणास्रोत : योगी

सीएम ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को जयंती पर दी श्रद्धांजलि

लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को लोकभवन में भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की 96वीं जयंती के अवसर पर उनकी प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया। उन्होंने कहा कि भारतीय राजनीति के अजातशत्रु, ऋषि तुल्य सदाशयता व बाल सुलभ निश्छलता के स्वामी, भाजपा के पितृ पुरुष, हमारे प्रेरणास्रोत पूर्व प्रधानमंत्री श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी को उनकी जयंती पर कोटिशः नमन। उन्होंने कहा कि उदात्त मानवीय मूल्यों से परिपूर्ण अटल जी का जीवन हम सभी के लिए महान प्रेरणा है। प्रदेश के अन्य नेताओं ने भी पूर्व प्रधानमंत्री को उनकी जयंती पर नमन किया। उत्तर प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित ने कहा कि भारतीय राजनीति के शिखर पुरुष, ओजस्वी वक्ता एवं पूर्व प्रधानमंत्री, भारत रत्न श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर उन्हें शत्-शत् नमन। देश के लिए समर्पित उनके जीवन से प्रेरणा लेकर उनकी जयंती को ‘सुशासन दिवस’ के रूप में मनाते हुए हम सभी जन-जन के कल्याण को प्रतिबद्ध हैं।

उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि भारतीय राजनीति के युगपुरुष, असंख्य भाजपा कार्यकर्ताओं के पथ प्रदर्शक एवं हमारे प्रेरणा स्रोत पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी की जयंती पर उन्हें शत् शत नमन। समस्त देशवासियों को सुशासन दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं। उन्होंने कहा कि अटल जी की जयंती के अवसर पर कानपुर सर्किट हाउस का नामकरण भारत रत्न पं. अटल बिहारी वाजपेयी सर्किट हाउस किया गया एवं परिसर में भारत रत्न पं. अटल बिहारी वाजपेयी की भव्य प्रतिमा भी स्थापित की जाएगी।

उपमुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा ने अटल जी की पंक्तियों के साथ अपने ट्वीट में कहा कि ‘हार नहीं मानूंगा, रार नई ठानूंगा, काल के कपाल पे लिखता मिटाता हूं, गीत नया गाता हूं।’ राष्ट्रवाद के प्रणेता, विश्व पटल पर भारत का मान बढ़ाने वाले जन नेता और भारत मां के महान सपूत भारत रत्न, पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी जी की जयंती पर नमन। वहीं प्रदेश भाजपा अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने भी आज लोकभवन में स्थित अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा पर श्रद्धासुमन अर्पित किए। उन्होंने कहा कि भाजपा के पितृपुरुष श्रद्धेय अटल जी करोड़ों कार्यकर्ताओं के प्रेरणास्रोत के रूप में देदीप्यमान होते रहेंगे। अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती को आज भाजपा सुशासन दिवस के रूप में मन रही है। प्रदेश में इस अवसर पर सभी जनपदों में 1,210 स्थलों पर किसान गोष्ठी का आयोजन किया जा रहा है। किसान गोष्ठी में किसानों को केंद्र के साथ राज्य सरकार की संचालित योजना एवं उपलब्धियों के बारे में जानकारी प्रदान की जाएगी। राजधानी लखनऊ में अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर तीन दिन तक सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com