किसान का हित सर्वाेपरि, किसान हमारा अन्नदाता : केशव

‘सुशासन दिवस‘ तथा किसान सम्मेलन कार्यक्रम सम्पन्न

कानपुर नगर : उप मुख्यमंत्री उ0प्र0/प्रभारी मंत्री, केशव प्रसाद मौर्य की अध्यक्षता में सरसौल ब्लाक के अन्तर्गत सरस्वती बी0एड0 महाविद्यालय रुमा में शुक्रवार को पूर्व प्रधानमंत्री, भारत रत्न स्व0 अटल बिहारी बाजपेयी की जयन्ती के अवसर पर ‘सुशासन दिवस‘ तथा किसान सम्मेलन कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। किसान सम्मेलन में अपने उद्बोधन में उप मुख्यमंत्री/प्रभारी मंत्री, केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि आज पूर्व प्रधानमंत्री स्व0 अटल बिहारी बाजपेयी की जयन्ती को सुशासन दिवस के रुप में मनाया जा रहा है। उन्होंने गरीबों, किसानों के हित में अनेकों महत्वपूर्ण कार्य किये हैं। उन्होंने कहा कि किसान का हित सर्वाेपरि है, किसान हमारा अन्नदाता है। केन्द्र सरकार द्वारा किसानों के हित में लाया गया नया कानून किसानों के हित एवं उनकी आय को बढ़ाने वाला है जिसके अन्तर्गत किसान अपनी फसलों को कहीं भी बेच सकता है। उन्होंने कहा कि आज प्रधानमंत्री सम्मान निधि योजनान्तर्गत 09 करोड़ किसान परिवारोें को 18 हजार करोड़ से अधिक की नई किस्त का हस्तांतरण प्रधानमंत्री जी द्वारा किया जा रहा है। केन्द्र व प्रदेश सरकार द्वारा किसानों के हितो में अनेकों महत्वपूर्ण योजनाये संचालित की हैं,जिसमें किसान प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना,प्रधानमंत्री आवास योजना सहित अनेकों योजनायें चल रही हैं। जिनका लाभ किसानों एवं गरीबों को बिना किसी बिचैलियों के पारदर्शी ढंग से योजनाओं की पूरी धनराशि सीधे किसानों के खातों में मिल रही है।

श्री मौर्य ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की केन्द्र में सरकार बनने के बाद गरीबो के लिये प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के अन्तर्गत गरीब परिवारों को मुफ्त में गैस कनेक्शन दिया गया, उन्होंनेे कहा कि गरीबो को बिजली उपलब्ध कराने के लिये सौभाग्य योजना, आयुष्मान भारत योजना तथा स्वच्छ भारत मिशन के अन्तर्गत शौचालय निर्माण योजना सहित गरीबों के उत्थान के लिये केन्द्र सरकार एवं उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा उनके हितों में योजनाये चलायी जा रही है। उन्होंने कहा कि जब-जब कोई दैवीय आपदा आयी है जल्द से जल्द से केन्द्र और प्रदेश सरकार द्वारा लोगों को भरपूर मुआवजा दिलानेे का कार्य किया है। उन्होंने कहा कि मा0 प्रधानमंत्री ने जम्मू कश्माीर मे 370 धारा,35ए को हटाने का कार्य किया है। उन्होने कहा कि प्रदेश में किसान कल्याण, नमामि गंगा के अन्तर्गत अविरल गंगा, निर्मल गंगा, असिंचित क्षेत्र को सिंचित क्षेत्र बनाने का कार्य, नहरों व नलकूपों का जाल बिछाने का कार्य,घर-घर नल से जल पहुंचाने का कार्य किया जा रहा है। जो विपक्षियों को रास नही आ रहा है।

उन्होंने कहा कि प्रदेश में सड़को को गढ्ढा मुक्त किया गया है तथा ग्रामीण क्षेत्रो में 18 घंटे विद्युत आपूर्ति की जा रही है एवं इसके साथ ही भय को समाप्त करके सुरक्षा एवं कानून का वातावरण बनाया गया है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी विश्व के सबसे लोकप्रीय, जुझारु एवं सबसे शक्तिशाली नेता, गुजरात के मुख्यमंत्री से लेकर देश के प्रधानमंत्री तक, अपने कार्यकाल में बिना छुट्टी लिये निरन्तर कार्य किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि गुजरात के मुख्यमंत्री के पद कार्य कर दुनिया में पहला नम्बर प्रदेश को बनाया और अब उनकी नेतृत्व में देश को दुनिया में नम्बर एक के स्थान बनाने के लिये तेजी से कार्य किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सेवा करना सबसे बड़ा धर्म है, कोरोना संक्रमण की रोकथाम हेतु पूरे देश में लाॅकडाउन लगा था उस समय इसी नगर से लाखों मजदूर दूसरे प्रदेशों से अपने घरों में वापस जा रहे थे उनके खाने पीने की व्यवस्था के लिये जनपद वासियों ने जो सेवा की है उन सभी लोगो को मै हृदय से अभिनंदन करता हूॅ।

उन्होंने इस अवसर पर जनपद के दो किसानों को मौके पर ही क्रमशः क्षत्रपाल सिंह ग्राम घनामती रामपुर एवं केन्द्र प्रताप सिंह ग्राम अमिरतेपुर को ट्रैक्टर प्रदान किये तथा इसी के साथ 13 किसानों को कृषि यंत्रो का वितरण किया। उन्होेंने बताया कि केन्द्र में मोदी की सरकार बनने के बाद देश व प्रदेश के अतिरिक्त केवल कानपुर जनपद में 17 किसानों को ट्रैक्टर देने का कार्य, 14 राजकीय नलकूपों की स्थापना, 02 करोड़ 80 लाख रुपये की लागत के कृषि यंत्रों का वितरण किया गया है। उन्होंने बताया कि आज प्रधानमंत्री जी द्वारा जनपद के 02 लाख 21 हजार किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की नयी किस्त का हस्तान्तरण सीधे उनके बैंक खातों में किया गया है।

इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अन्तर्गत 09 करोड़ किसान परिवारोें को 18 हजार करोड़ की नई किस्त का हस्तांतरण सीधे किसानों के खाते में किये जाने तथा किसानों को सम्बोधन कार्यक्रम का सजीव प्रसारण किया गया। इसके साथ ही इस कार्यक्रम का जनपद के सभी दस विकास खण्डों में भी किसान गोष्ठी का आयोजन कर जन प्रतिनिधियों की उपस्थित में इस कार्यक्रम का सजीव प्रसारण किया गया। इस अवसर पर कृषि, उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण,मृत्स्य, पशु पालन, रेशम सहित अन्य विभागों के अधिकारियों द्वारा विभागीय संचालित योजनाओं के बारे में विस्तार से बताया गया तथा विभिन्न विभागों की प्रदर्शनियों का आयोजन कर किसानों को महत्वपूर्ण जानकारी दी गयी। सूचना विभाग द्वारा एल0ई0डी के माध्यम से इस कार्यक्रम वृहत रुप से प्रचार प्रसार किया गया। इस अवसर पर विधायकगण महेश त्रिवेदी, सुरेन्द्र मैथानी, जिलाध्यक्ष भाजपा दक्षिण डा0 बीना आर्य पटेल, महेश द्विवेदी जी, कौशल दीक्षित, महामंत्री प्रमोद मिश्रा, शिवराम सिंह सहित जिलाधिकरी आलोक तिवारी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रीतिन्दर सिंह सहित हजारों की संख्या में कृषकगण उपस्थित रहे।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com