जिला एथलेटिक्स चैंपियनशिप अंडर-20 आयु वर्ग
लखनऊ। केडी सिंह बाबू स्टेडियम में चल रही जिला एथलेटिक्स चैंपियनशिप में तीसरे दिन अंडर-20 आयु वर्ग के इवेंट कराए गए जिसमें आशना सिद्दीकी ने दोहरे स्वर्ण पदक अपने नाम किए। इसके साथ इस आयु वर्ग में अमित कुमार यादव बालकों में व रितु भारती बालिकाओं में 100 मी.दौड़ में चैंपियन बने। बालिका वर्ग में शॉटपुट में आशना सिद्दीकी ने 8.43 मीटर थ्रो करते हुए स्वर्ण पदक जीता। आशना ने इसके बाद डिस्कस थ्रो में 19.80 मीटर करते हुए पहला स्थान हासिल किया। इसके साथ बालक 100 मी.दौड़ में अमित कुमार यादव ने 11.43 सेकेंड के समय के साथ स्वर्ण पदक जीता जबकि रितु भारती 15.20 सेकेंड का समय निकाल कर फर्राटा चैंपियन बनी।
वहीं बालक 10000 मी.पैदल चाल में अशोक कनौजिया 56:42.38 सेकेंड का समय निकाल कर चैंपियन बने। इसके साथ बालिका 5000 मी.पैदल चाल में शिवानी कश्यप ने 41:10.04 सेकेंड के समय के साथ स्वर्ण पदक जीता।चैंपियनशिप में अंतिम दिन 24 दिसम्बर को सीनियर वर्ग के मुकाबले होंगे।
स्वर्ण पदक विजेता इस प्रकार हैंः
अंडर-20 बालक वर्ग : अशोक कनौजिया (10000 मी.पैदल चाल), सचिन सिंह (शॉटपुट), साहिल अब्बास (जेवलिन थ्रो), नीरज यादव (लम्बी कूद), सौरभ तिवारी (1000 मीटर दौड़), यूनुस शाह (800 मी.दौड़), रोहित वर्मा (400 मी.दौड़), अमित कुमार यादव (100 मी.दौड़)
अंडर-20 बालिका वर्ग : आशना सिद्दीकी (शॉटपुट, डिस्कस थ्रो), अस्मिता सिंह (जेवलिन थ्रो), आरती पाल (लम्बी कूद), शिवानी कश्यप (5000 मी.पैदल चाल़), रितु भारती (100 मी.दौड़)।