लखनऊ, 23 दिसम्बर। सिटी मान्टेसरी स्कूल, महानगर कैम्पस की मेधावी छात्रा प्रकृति टंडन ने उच्च शिक्षा हेतु विश्व प्रतिष्ठित कार्नेल यूनिवर्सिटी, अमेरिका में 100 प्रतिशत टाटा ट्रस्ट स्काॅलरशिप के साथ चयनित होकर लखनऊ का नाम गौरवान्वित किया है। यह छात्रा कार्नेल यूनिवर्सिटी के अन्तर्गत कालेज आॅफ आर्ट्स एण्ड साइन्सेज में एडमीशन लेगी। उक्त जानकारी सी.एम.एस. के मुख्य जन-सम्पर्क अधिकारी श्री हरि ओम शर्मा ने दी है। श्री शर्मा ने बताया कि अपनी अभूतपूर्व सफलता पर बातचीत करते हुए प्रकृति ने कहा कि वह रसायन शास्त्र में स्नातक कोर्स करना चाहती हूँ ताकि आगे चलकर वह विभिन्न बीमारियों के उपचार हेतु आवश्यक दवाओं पर नये-नये शोध कर सके। प्रकृति का कहना है कि सी.एम.एस. के आध्यात्मिक वातावरण से उसमें सामाजिक कार्यो के प्रति गहरी रूचि विकसित हुई है और वह फार्मा उद्योग में नये-नये अनुसंधान कर लोगों के जीवन स्तर को सुधारना चाहती है।
सी.एम.एस. महानगर कैम्पस की प्रधानाचार्या डा. कल्पना त्रिपाठी ने इस मेधावी छात्रा की अभूतपूर्व सफलता पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि मुझे हमेशा से ही अपनी इस मेधावी छात्रा से काफी उम्मीदें थी और मुझे उसकी सफलता पर गर्व है। मैं प्रकृति को हार्दिक बधाई देते हुए उसके उज्जवल भविष्य की कामना करती हूँ।
सी.एम.एस. संस्थापक व प्रख्यात शिक्षाविद् डा. जगदीश गाँधी ने सी.एम.एस. की इस मेधावी छात्रा के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि प्रकृति सी.एम.एस. की चैथी छात्रा है, जो विश्व प्रतिष्ठित कार्नेल यूनिवर्सिटी में 100 प्रतिशत स्काॅलरशिप के साथ चयनित हुई है। इससे पहले, सी.एम.एस. गोमती नगर (प्रथम कैम्पस) के दो छात्र आदित्य द्विवेदी एवं अनुजा त्रिवेदी एवं सी.एम.एस. अलीगंज (प्रथम कैम्पस) की छात्रा दीपिका गुप्ता का 100 प्रतिशत स्काॅलरशिप के साथ कार्नेल यूनिवर्सिटी में चयन हो चुका है। डा. गाँधी ने आगे कहा कि बीते कुछ वर्षों में सी.एम.एस. के मेधावी छात्रों ने विश्व के सर्वश्रेष्ठ विश्वविद्यालयों जैसे कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी, कैलीफोर्निया इन्स्टीट्यूट आॅफ टेक्नोलाॅजी (कैलटेक), मैसाचुसेट्स इन्स्टीट्यूट आॅफ टेक्नोलाॅजी (एम.आई.टी.), स्टेनफोर्ड यूनिवर्सिटी, कार्नेल यूनिवर्सिटी, मेलबर्न यूनिवर्सिटी एवं नेशनल यूनिवर्सिटी आॅफ सिंगापुर आदि में चयनित होकर लखनऊ का नाम अन्तर्राष्ट्रीय पटल पर गौरवान्वित किया है।