शाह के बंगाल दौरे की सुरक्षा सीआरपीएफ के जिम्मे
नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल में भारतीय जनता पार्टी और तृणमूल कांग्रेस के बीच चल रही सियासी तनातनी के बीच भाजपा नेताओं और मंत्रियों के दौरे लगातार जारी हैं। इसी क्रम में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह शुक्रवार देर रात दिल्ली से विशेष विमान के जरिए कोलकाता पहुंचे। इस दौरान कैलाश विजयवर्गीय समेत कई नेताओं ने एयरपोर्ट पर उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। वहीं जैसे ही एयरपोर्ट के बाहर उनका काफिला पहुंचा यहां कार्यकर्ताओं का हुजूम पहले से ही मौजूद था। शाह कई चुनावी बैठकों में हिस्सा लेंगे। साथ ही पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे। उनके बंगाल दौरे की सुरक्षा सीआरपीएफ के जिम्मे है। अपने दो दिन के दौरे पर कोलकाता पहुंचने के बाद शाह ने ट्वीट कर लिखा कि कोलकाता पहुंच गए। मैं गुरुदेव टैगोर, ईश्वर चंद्र विद्यासागर और श्यामा प्रसाद मुखर्जी जैसे महानों की इस श्रद्धेय भूमि को नमन करता हूं।
इससे पहले शाह ने ट्वीट कर लिखा ‘मैं दो दिवसीय दौरे पर कोलकाता पहुंच रहा हूं, मैं पश्चिम बंगाल में अपने प्रिय भाइयों और बहनों के साथ विभिन्न अवसरों पर बातचीत करने के लिए उत्सुक हूं।’ उल्लेखनीय है कि बीते दिनों भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष जेपी नड्डा बंगाल दौरे पर थे। उस दौरान डायमंड हर्बर पर उनके काफिले पर हमला हुआ जिसमें कैलाश विजयवर्गीय समेत कई नेता घायल हुए। इस हमले को सीआरपीएफ ने गंभीरता से लिया है क्योंकि शाह की सुरक्षा की जिम्मेदारी उसी के पास है। इस यात्रा के दो दिन पहले ही सीआरपीएफ ने बंगाल पुलिस को पत्र लिखकर कड़े सुरक्षा इंतजाम करने को कहा था। साथ ही शुक्रवार को गृह मंत्रालय की ओर से भी बंगाल प्रशासन को कई निर्देश दिए गए हैं।