वाराणसी। काशी पुराधिपति बाबा विश्वनाथ की नगरी में शनिवार को साधु संतों के साथ श्रद्धालुओं में भगवान राम के विवाह उत्सव का उल्लास है। अगहन शुक्ल पंचमी विवाह पंचमी पर भगवान राम के साथ माता जानकी और चारों भाइयों के विवाह की रस्म और कोहबर की झांकी सजाने की परम्परा शहर के मठों मंदिरों में रही है। रामनगर स्थित प्रसिद्ध जनकपुर मंदिर में भगवान के विवाह की तैयारी चलती रही। शाम को परंपरागत रूप से 36वीं वाहिनी पीएसी रामनगर की सशस्त्र टुकड़ी भगवान राम को गार्ड आफ आनर भी देगी। मंदिर में भगवान के विवाह के बाद प्रसाद का वितरण भी होगा। शाम को ही भगवान के कोहबर की झांकी भी सजेगी। मंदिर में भगवान राम लक्ष्मण, भरत शत्रुध्न के साथ साथ उनकी पत्नियों सीता, उर्मिला, मांडवी और श्रुतकीर्ति की मूर्तियों को पंचामृृत स्नान कराने के बाद श्रृंगार और कोहबर की झांकी सजाने के लिए पुजारी जुटे रहे। पूर्व काशी नरेश के पुत्र कुंवर महाराज अनंत नारायण सिंह और परिवार के अन्य सदस्य भी भगवान के कोहबर की झांकी देखने पहुंचेंगे।