पुलिस भर्ती 2016 में नकल कराने वाले गैंग के आठ शाति​रों को एसटीएफ ने दबोचा

प्रयागराज। पुलिस भर्ती परीक्षा 2016 में नकल कराने वाले साल्वर गैंग के आठ सदस्यों को एसटीएफ प्रयागराज की फील्ड ईकाई ने शुक्रवार रात सिविल लाइंस से गिरफ्तार किया। टीम ने गिरोह के कब्जे से 6 प्रवेश पत्र, एक कार, मोटरसाइकिल, 2 लाख 70 हजार रुपये नकद और पांच-पांच लाख के चार चैक समेत कई दस्तावेज बरामद किए हैं। अपर पुलिस अधीक्षक एसटीएफ नीरज पाण्डेय ने बताया कि पकड़े गए आरोपितों में तीन अभ्यार्थी सोरांव थानाक्षेत्र के सैदहा गांव निवासी राजगब्बर और जगदीशपुर मेदी गांव निवासी सत्यम पटेल, मऊआइमा थाना क्षेत्र के मौका गांव निवासी महेश कुमार हैं। नकल का ठेका लेने वालों में नवाबगंज थाना क्षेत्र के आशापुर गांव निवासी मानसिंह यादव, वाराणसी के रोहतास थाना क्षेत्र के धमहपुर गांव निवासी विकास पटेल, मऊआइमा थाना क्षेत्र के किरांव गांव निवासी दिलीप कुमार,मंगल यादव, शिवकुमार हैं।

आरोपितों ने पूछताछ में बताया कि उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती परीक्षा 2016 जो 19 एवं 20 दिसम्बर को होने वाली है जिसमें जेल वार्डन, फायर मैन, घुड़सवार, आरक्षी के पद शामिल हैं। इसके लिए प्रदेश में 335 केन्द्र निर्धारित किए गए हैं। गिरोह के सदस्य शुक्रवार सुबह से ही विभिन्न विद्यालयों के लोगों से नकल कराने के लिए सम्पर्क किया लेकिन कहीं जुआड़ नहीं लग पाया पर एक आरोपित ने भरोसा दिलाया कि वह पूरा प्रबंध कर लेगा। उसने फोन करके उक्त अभ्यर्थियों को सिविल लाइंस में बुलाया। इसी बीच परीक्षा को लेकर सक्रिय विभिन्न एजेंसियों एवं एसटीएफ की टीम को भनक लग गई। मुखबिर की सटीक सूचना पर प्रयागराज एसटीएफ की फील्ड ईकाई ने पुलिस उपाधीक्षक नवेन्दु के नेतृत्व में टीम ने गिरफ्तार करके पूछताछ शुरू कर दिया है। कई दस्तावेज एवं अन्य संदिग्ध कागजात एवं 10 मोबाइल, 7 एटीएम, 2 लाख 70 हजार रुपये बरामद किए हैं। इस सम्बन्ध में सिविल लाइंस थाने में विधिक कार्रवाई की जा रही है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com