सड़क सुरक्षा के नियमों के तहत चित्रकला के माध्यम से विद्यार्थियों को किया जागरूक

एआरटीओ अनिल रिपाठी ने प्रतिभागी छात्रों को कला सामग्री व मास्क बांटे

उन्नाव : आईपीएसआर ग्रुप ऑफ इंस्टीटूशन्स, सोहरामऊ, उन्नाव में तनमय इंस्टिट्यूट ऑफ़ कम्प्यूटर एजुकेशन लखनऊ के तत्वावधान में सड़क परिवहन एवं राज्यमार्ग मंत्रालय भारत द्वारा प्रायोजित “सड़क सुरक्षा ” जागरूकता अभियान के अंतर्गत आज चित्रकला प्रतियोगिता में एआरटीओ अनिल कुमार त्रिपाठी, अशोक वर्मा, संस्थापक बद्री विशाल तिवारी, डॉ. सम्वित कुमार, संस्था सचिव नरेन्द्र कुमार ने दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया, जिसमें लगभग 200 से अधिक छात्र-छात्राओ ने भाग लिया साथ ही चित्रकला के माध्यम से “सड़क सुरक्षा” के नियमों को प्रस्तुत किया गया। संस्था द्वारा प्रतिभागी छात्र-छात्राओं को एआरटीओ अनिल कुमार त्रिपाठी ने कला सामग्री, मास्क वितरण किया। कोविड-19 के नियमो का पालन सोशल डिस्टेंसिंग, विद्यार्थियों के हाथो को सैनिटाइस के साथ-साथ साफ-सफाई रखने का आह्वान किया गया।

इस अवसर पर संस्थान के चेयरमैन बद्री विशाल तिवारी छात्र-छात्राओ को यातायात नियमों नहीं तोड़ने के लिए और हेलमेट पहनने के लिए प्रेरित किया साथ ही उन्होने यह भी कहा की जब आप घर से निकलते हैं तो आपके माता पिता आपकी कुशलता की दुआ करते है उनकी इस दुआ पर खरा उतरिये। संस्थान के अध्यक्ष डॉ. जितेन्द्र तिवारी, निदेशक डॉ सम्वित कुमार पारिदा ने छात्र-छात्राओ दोपहिया वाहन पर हेलमेट व ड्राइविंग लाइसेंस अनिवार्य यातयात नियमों को न तोड़े और न ही किसी को तोड़ने दें और ज्यादा से ज्यादा लोगों को यातायात नियमों की नसीहत दी। अवसर पर एडमिन मैनेजर श्री विप्लव कुंदू, डॉ. एन. त्रिलोचना विभागाध्यक्ष, प्रो संतोष कुमार शुक्ला, आश्विन कुमार, विनोद वर्मा, संस्था सचिव नरेंद्र कुमार, राजेंद्र कुमार निगम, सलमान हैदर रिज़वी, रामगोपाल सिंह, प्रीती पाल, जगृति गुप्ता, सुरेंद्र कुमार, अमन यादव मौजूद रहे।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com