लखनऊ, 18 दिसम्बर। सिटी मोन्टेसरी स्कूल, चैक कैम्पस द्वारा आयोजित तीन दिवसीय अन्तर्राष्ट्रीय विज्ञान ओलम्पियाड ‘क्वान्टा-2020’ का आज जूम एप पर भव्य आॅनलाइन उद्घाटन समारोह सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर स्वागत गीत, सर्वधर्म एवं विश्व एकता प्रार्थना, वल्र्ड पार्लियामेन्ट आदि विभिन्न शिक्षात्मक-साँस्कृतिक कार्यक्रमों की शानदार प्रस्तुतियों ने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया तथापि सी.एम.एस. संस्थापक व प्रख्यात शिक्षाविद् डा. जगदीश गाँधी ने प्रतिभागी छात्रों को आशीर्वाद देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। सी.एम.एस. के मुख्य जन-संपर्क अधिकारी श्री हरि ओम शर्मा ने बताया कि सी.एम.एस. चैक कैम्पस द्वारा 18 से 20 दिसम्बर तक आॅनलाइन आयोजित किये जा रहे अन्तर्राष्ट्रीय विज्ञान ओलम्पियाड ‘क्वान्टा-2020’ में ब्राजील, जर्मनी, जार्डन, बांग्लादेश, रूस एवं भारत के विभिन्न प्रान्तों के छात्र प्रतिभाग कर रहे हैं। यह अन्तर्राष्ट्रीय आयोजन सिर्फ लखनऊ में हीं नहीं अपितु विश्व भर के छात्र-छात्राओं, शिक्षकों व अभिभावकों में बेहद लोकप्रिय है और अब तक 40 से अधिक देशों के छात्र इस ओलम्पियाड में प्रतिभाग कर चुके हैं। इसी कड़ी में लगातार 24वीं बार क्वान्टा इण्टरनेशनल का आयोजन किया जा रहा है।
समारोह के मुख्य अतिथि डा. दिनेश शर्मा, उप-मुख्यमंत्री, उ.प्र. ने अपने संदेश में कहा कि विज्ञान का उपयोग मानवता के विकास के लिए होना चाहिए और इसके लिए अच्छे विचार वाले वैज्ञानिकों और आविष्कारकों की जरूरत है। यदि हमें अपने जीवन में गुणवत्ता लानी है तो निश्चित रूप से विज्ञान और तकनीक का सहारा लेना होगा। उन्होंने समारोह की प्रशंसा करते हुए कहा कि यह ओलम्पियाड छात्रों की प्रतिभा को निखारने का अनूठा प्रयास है।
सी.एम.एस. संस्थापक व प्रख्यात शिक्षाविद् डा. जगदीश गाँधी ने इस अवसर पर कहा कि युवा पीढ़ी के कंधों पर ही शान्तिपूर्ण समाज बनाने की जिम्मेदारी है। मानवतावादी वैज्ञानिक दृष्टिकोण अपनाकर ही विश्व समाज का विकास व उत्थान किया जा सकता है।
सी.एम.एस. प्रेसीडेन्ट एवं एम.डी. प्रो. गीता गाँधी किंगडन ने कहा कि हमारी सोच में बदलाव आना चाहिये सबसे जिससे पूरे विश्व में शान्ति की स्थापना हो सके। हमें यह तय करना है कि हम विज्ञान का उपयोग कैसे, किस प्रकार और क्यों करें, जिससे सम्पूर्ण मानवता को विज्ञान का लाभ मिले। यह ओलम्पियाड भावी पीढ़ी को स्वस्थ प्रतिस्पर्धा, ज्ञान के आदान-प्रदान एवं रचनात्मक सोच के प्रति प्रेरित करता है।
क्वान्टा-2020 की सचिव व सी.एम.एस. चैक कैम्पस की प्रधानाचार्या श्रीमती अदिति शर्मा ने बताया कि ‘क्वान्टा-2020’ के अन्तर्गत मैथमेटिक्स एवं मेन्टल एबिलिटी क्विज एवं साइन्स क्विज का आयोजन किया जायेगा, जिसमें देश-विदेश की 23 छात्र टीमें अपने ज्ञान-विज्ञान का परचम लहरायेंगी। निश्चित रूप से क्वान्टा की प्रतियोगिताएं युवा पीढ़ी का विश्वव्यापी वैज्ञानिक दृष्टिकोण विकसित करने में मददगार साबित होंगी। उन्होंने बताया कि कल 19 दिसम्बर को सायं 5.00 बजे मैथमेटिक्स एवं मेन्टल एबिलिटी क्विज का जूम एप पर आॅनलाइन सजीव आयोजन किया जायेगा।