RSMT में एमबीए, एमसीए पाठ्यक्रम के ओरियंटेशन कार्यक्रम का दूसरा दिन
वाराणसी : राजर्षि स्कूल ऑफ़ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी, यूपी कॉलेज परिसर में एमबीए, एमसीए पाठ्यक्रम के ओरियंटेशन कार्यक्रम के दूसरे दिन विशिष्ट उद्बोधन में संस्थान के चेयरमैन प्रोफेसर एनके सिंह ने विद्यार्थियों का आह्वान करते हुए कहा कि विद्यार्थियों को आधुनिकतम एवं अद्यतन तकनीक से समृद्ध रहना होगा। ऐसा करने से उनका बहुमुखी विकास होगा और नियोक्ता भी उन्हें अपने यहां नौकरी देंगे। मुख्य अतिथि, कुलपति पूर्वांचल विश्वविद्यालय, प्रोफेसर निर्मला मौर्या ने कहा कि पढ़ना एक बात होती है और पढ़ने के पश्चात अपने अंदर गुणों को विकास करना दूसरी बात होती है। आप सबको अपने अंदर व्यक्तिगत सामाजिक एवं आर्थिक संबंधित गुणों को विकासित करने की आवश्यकता है।
विशिष्ट अतिथि कुलपति झारखंड तकनीकी विश्वविद्यालय प्रोफेसर पीके मिश्रा ने नई सदी के पंचशील सिद्धांतों पर जोर देते हुए कहा कि अगर भारत को विश्व गुरु बनाना है तो हम सभी को पंचशील सिद्धांतों पर केंद्रित करना होगा जिसके माध्यम से ही हम अपने देश को समृद्धिशाली बना सकते हैं। विशिष्ट अतिथि प्रबंध संकाय काशी हिंदू विश्वविद्यालय के प्रोफेसर एसके दुबे ने 4सी पर जोर दिया और कहा कि कमिटमेंट कांफिडेंट एवं कम्युनिकेशन के साथ-साथ अगर छात्र कंटेंट पर ध्यान दें, प्रबंधन की बारीकियों को सीखकर विकास कर सकता है साथ ही साथ वह अच्छी कंपनियों में प्लेसमेंट भी पा सकता है। स्वागत उद्बोधन निदेशक डॉ डीबी सिंह ने किया धन्यवाद ज्ञापन प्रोफ. अमन गुप्ता ने किया। कार्यक्रम का संचालन गरिमा आनंद ने किया। इस अवसर पर सभी शिक्षकगण मौजूद थे।