Facebook और Twitter के बाद Instagram की तरफ से शुक्रवार को दो नए फीचर को रोलआउट करने का ऐलान किया गया है, जो कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई में मददगार साबित होंगे। Instagram के दोनों फीचर अपने प्लेटफॉर्म पर कोविड-19 की गलत खबरों को फैलने से रोकने में मदद करेंगे। कंपनी ने ऐलान किया कि ज्यादातर देशों में कोविड-19 के मामलों में इजाफा दर्ज किया जा सकता है। Instagram का नया नोटिफिकेशन फीचर यूजर को कोरोना वायरस की सूचनाओं से अपडेट रखेगा। Instagram की तरफ से कोरोनावायरस से जुड़ी खबरों को भरोसेमंद स्रोत से उपलब्ध कराया जाएगा। कोरोनावायरस की इन खबरों को Instagram यूजर को सीधे पहुंचाया जाएगा।
फर्जी खबरों को रोकने में मिलेगी मदद
Instagram ने कहा कि पहले जिन इलाकों में कोरोनावायरस के मामलों में इजाफा हो रहा है, वहां के लोगों को Instagram के जरिए कोरोनावायरस के बारे में जानकारी दी जाएगी, जो Instagram फीड के टॉप पर दिखेगी। इस जानकारी WHO या फिर लोकल काउंटरपार्ट्स और हेल्थ अथॉरिटी जैसे CDC से उपलब्ध करायी जाएगी।साथ ही दूसरे फीचर में कोविड-19 की गलत जानकारियों को हटाने का काम किया जाएगा, जो प्लेटफॉर्म पर वैक्सीन या फिर कोविड-19 के सर्च के तौर पर उपलब्ध रहती हैं। Instagram यूजर को भरोसेमंद सोर्स से कोविड-19 की जानकारी उपलब्ध कराने में पूरी मदद करेगा। Instagram का दावा है कि अगले हफ्ते से कोविड-19 से जुड़ी फर्जी खबरों की लेबलिंग की जाएगी। इस काम में टेक्नोलॉजी के साथ ह्यूमन रिसोर्स की मदद ली जाएगी।
Twitter से टैगिंग का शुरू किया काम
Instagram की तरह ही Twitter भी साल 2021 की शुरुआत सके कोविड-19 के फर्जी ट्वीट को लेबलिंग का काम करेगा। वहीं फर्जी कोविड -19 या फिर कोरोना वैक्सीन के फर्जी पोस्ट को लेकर Facebook की तरफ से यूजर को सीधे नोटिफिकेशन भेजा जाएगा। साथ ही इन पोस्ट को लाइन, कमेंट और शेयर करने वाले यूजर को भी नोटिफिकेशन भेज जाएगा।