मकर संक्रांति से माघ पूर्णिमा तक चलेगा श्रीराम जन्मभूमि मंदिर निधि समर्पण अभियान : चंपत राय

लखनऊ। श्रीराम जन्मभूमि मंदिर निधि समर्पण अभियान की आज लखनऊ में विश्व हिन्दू परिषद के उपाध्यक्ष एवं श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के महासचिव चंपत राय ने घोषणा कर दी। चंपत राय ने कहा कि आगामी मकर संक्रांति (15 जनवरी) से माघ-पूर्णिमा (27 फ़रवरी) तक श्रीराम जन्मभूमि मंदिर निधि समर्पण अभियान चलेगा। हजरतगंज क्षेत्र के एक निजी प्रतिष्ठान में पत्रकारों से वार्ता करते हुए महासचिव चंपत राय ने कहा कि विहिप कार्यकर्ताओं ने इस अभियान में देश के चार लाख गांवों के 11 करोड़ परिवारों से संपर्क करने की योजना की है। आर्थिक विषय में पारदर्शिता बनाए रखने के लिए न्यास ने 10, 100 तथा 1000 रुपये के कूपन व रसीदें छापी हैं। कार्यकर्ताओं द्वारा कूपन या रसीद के माध्यम से धनसंग्रह किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि विहिप इसी अभियान में तहत करोड़ों घरों में भगवान श्रीराम के मंदिर का चित्र भी पहुंचायेगा। प्रत्येक राम भक्त अभियान को पूर्ण करने में सहयोग करते हुए राम काज के लिए बढ़-चढ़कर के हिस्सेदारी करें। हमें सिर्फ निधि-दानी ही नहीं अपितु, समय-दानी भी चाहिए। आंदोलन के ​बलिदानियों की हमारे पास पर्याप्त पूंजी है और अब हमें समय दानियों एवं निधि दानियों की आवश्कता है। उन्होंने कहा कि सरकार ने श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के नाम से न्यास की घोषणा की और पिछले दिनों प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पांच अगस्त को अयोध्या में पूजन करके मंदिर के निर्माण की प्रक्रिया शुरु करायी। मंदिर के लिए हम मुंबई, दिल्ली, चेन्नई तथा गुवाहाटी के आईआईटी, सीबीआरआई रुड़की, लार्सन एंड टूब्रो तथा टाटा के विशेषज्ञ इंजीनियर मंदिर की मजबूत नींव की ड्राइंग पर परामर्श कर रहे हैं। बहुत शीघ्र नींव का प्रारूप बन जाएगा। भगवान का मंदिर पत्थरों का है और प्रत्येक मंज़िल की ऊंचाई 20 फ़ीट, लंबाई 360 फ़ीट तथा चौड़ाई 235 फ़ीट है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com