लखनऊ 17 दिसम्बर। सिटी मोन्टेसरी स्कूल, कानपुर रोड कैम्पस की वरिष्ठ प्रधानाचार्या डा. (श्रीमती) विनीता कामरान को काउन्सिल फाॅर द इण्डियन स्कूल सार्टिफिकेट एक्जामिनेशन (सी.आई.एस.सी.ई.), नई दिल्ली की गवर्निंग बाॅडी (शासकीय निकाय) का सदस्य चयनित किया गया है। डा. कामरान का यह चयन 5 फरवरी 2023 तक प्रभावी रहेगा। सी.एम.एस. संस्थापक व प्रख्यात शिक्षाविद् डा. जगदीश गाँधी ने डा. कामरान की इस उपलब्धि पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा है कि डा. कामरान का सी.आई.एस.सी.ई. के शासकीय निकाय का सदस्य चुना जाना न सिर्फ सी.एम.एस. के लिए अपितु लखनऊ के लिए गौरव की बात है। इससे डा. कामरान के अनुभवों एवं सृजनात्मक विचारों का लाभ देश भर के शिक्षण संस्थानों को मिलेगा।
विद्यालय के मुख्य जन-सम्पर्क अधिकारी श्री हरि ओम शर्मा ने बताया कि डा. कामरान को यह सम्मान शिक्षा के क्षेत्र में उनके अनवरत परिश्रम, प्रतिबद्धता एवं निःस्वार्थ सेवा भावना के कारण प्रदान किया गया है। डा. कामरान सिर्फ भारत में ही नहीं अपितु विश्व भर के शिक्षाविद्ों के लिए प्रेरणास्रोत मानी जाती हैं, जिन्होंने शिक्षा में क्वालिटी की भावना के समावेश में सारी दुनिया में बढ़ावा दिया। उन्हीं के अथक प्रयासों की बदौलत आज विश्व के अधिकांश देशों में स्टूडेन्टस क्वालिटी कन्ट्रोल सर्किल की स्थापना संभव हुई है। डा. कामरान के नेतृत्व में इंग्लैण्ड, नेपाल, बांग्लादेश, अमेरिका, माॅरीशस, श्रीलंका, जर्मनी, कुबैत, तुर्की, इजराइल, हांगकांग, कतार, ईरान, मलेशिया, फिलीपीन्स, पाकिस्तान तथा श्रीलंका देशों के अनगिनत स्कूलों में स्टूडेन्ट्स क्वालिटी कन्ट्रोल सर्किल्स स्थापित हो चुके हैं तथा वे सभी अपने छात्रों को टी.क्यू.पी. (टोटल क्वालिटी पर्सन) बनाने का प्रयत्न कर रहे हैं।