कोरोना संक्रमण से बचाव को हर स्तर पर बरतें सतर्कता : योगी

लखनऊ में विशेष सतर्कता बरतते हुए उपचार व्यवस्था को करें सुदृढ़

लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कोरोना से बचाव व उपचार की प्रभावी व्यवस्था बनाए रखने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण से बचाव के लिये हर स्तर पर सतर्कता बरती जाए। इस सम्बन्ध में जागरूकता कार्यक्रम निरन्तर संचालित किया जाए। मुख्यमंत्री ने मंगलवार को यहां लोक भवन में एक उच्चस्तरीय बैठक में निर्देश दिए कि कोरोना के दृष्टिगत जनपद लखनऊ में विशेष सतर्कता बरतते हुए उपचार व्यवस्था को सुदृढ़ किया जाए। उन्होंने कहा कि इन्टीग्रेटेड कमाण्ड ऐण्ड कन्ट्रोल सेन्टर को पूरी तरह सक्रिय रखा जाए। उन्होंने निर्देश दिया कि सभी जिलाधिकारी तथा मुख्य चिकित्सा अधिकारी अनिवार्य रूप से प्रतिदिन सुबह कोविड चिकित्सालय में तथा शाम को इंटीग्रेटेड कमाण्ड ऐण्ड कन्ट्रोल सेन्टर में बैठक आहूत कर कार्यों की गहन समीक्षा करते हुए आगे की रणनीति तय करें। उन्होंने काॅन्टैक्ट ट्रेसिंग तथा सर्विलांस सिस्टम को सुदृढ़ बनाए रखने के निर्देश भी दिए।

मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना संक्रमण की चेन को तोड़ने में टेस्टिंग की महत्वपूर्ण भूमिका है। इसके दृष्टिगत टेस्टिंग कार्य पूरी क्षमता से संचालित किया जाए। उन्होंने कहा कि यह सुनिश्चित किया जाए कि विशेषज्ञ चिकित्सक कोविड वाॅर्ड में नियमित राउण्ड लें, इससे मरीजों को बेहतर उपचार सुलभ होगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि एम्बुलेंस सेवा को सुदृढ़ बनाया जाए। इसके लिए एम्बुलेंस सेवा को जनपद अथवा मण्डल स्तर पर विकेन्द्रीकृत करने के सम्बन्ध में विचार किया जाए। उन्होंने कहा कि निकट भविष्य में कोरोना की वैक्सीन की उपलब्धता को ध्यान में रखते हुए वैक्सीनेटर्स का प्रशिक्षण कार्य पूरी तेजी से संचालित किया जाए। वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा इस कार्य की सतत माॅनिटरिंग की जाए।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com