कंटेनर में घुसी तेज रफ्तार जीप, सात की मौत

चित्तौगड़ में बड़ा हादसा, दर्शन से लौट रहे थे एमपी के तीन परिवार
पीएम मोदी, सीएम गहलोत व सीएम शिवराज ने जताया शोक

जयपुर/चित्तौड़गढ़। राजस्थान के चित्तौड़गढ़ में शनिवार देर रात निकुंभ थाना क्षेत्र के सादलखेड़ा में तेज रफ्तार जीप एक कंटेनर में घुस गई। हादसे में सात लोगों की मौत हो गयी। 11 लोग गंभीर रूप से घायल हैं। हादसे पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत तथा मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने संवेदना प्रकट की है। जानकारी के मुताबिक रतलाम के ताल तहसील स्थित आक्याकलां गांव के रहने वाले शंकरलाल के बेटे शिवनारायण और बेटी हवाकुंवर की शादी 7 दिसंबर को हुई थी। इसके अलावा गांव के ही सत्यनारायण मालवीय की शादी 11 दिसंबर को हुई थी। तीनों जोड़े परिवार समेत शनिवार को दर्शन के लिए सांवलिया सेठ के मंदिर गए थे। लौटते समय जीप बेकाबू होकर कंटेनर में घुस गई। भिड़ंत इतनी जोरदार थी कि कंटेनर जीप को सड़क़ पर 20 मीटर और उसके बाद 5 फीट खाई में घसीटता गया। फिर उसके ऊपर चढ़ गया। जीप सवार 17-18 लोग जीप और ट्रेलर के नीचे दब गए। करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद उन्हें बाहर निकाला जा सका। इनमें से 5 शव बुरी तरह पिचक गए थे। अबतक कुल 7 लोगों की मौत की खबर है।

हादसे में अम्बालाल राठौड़ (60) पिता गंगाराम राठौड़ निवासी घोसला थाना राघवी जिला उज्जैन, नर्मदा (25) पत्नी शिवनारायण निवासी घोसला थाना राघवी जिला उज्जैन, राजकुंवर (45) पत्नी अम्बाराम राठौड़ निवासी घोसला थाना राघवी जिला उज्जैन, चालक जितेंद्र (30) पुत्र शम्भुलाल निवासी आक्या कला ताल, राहुल (21) पिता मनोहरलाल बलाई निवासी कालू हेडा थाना पानविहार जिला उज्जैन, शंकरलाल (50) पिता कनीराम बलाई निवासी आक्या कला थाना ताल जिला रतलाम, रूक्मणिबाई पत्नी मांगीलाल निवासी नारायणखेड़ी की मौत हो गई। जबकि, शिवनारायण (27) पिता अम्बालाल बलाई निवासी घोसला थाना राघवी जिला उज्जैन, वेदांशी (4) पुत्री शिवनारायण राठौड़ निवासी घोसला थाना राघवी जिला उज्जैन, हवा कुंवर पुत्री शंकरलाल निवासी आक्या कला ताल, अरूण परमार, शिवनारायण परमार पिता शंकरलाल परमार निवासी आक्या कला थाना ताल, दुर्गा (14) पुत्री जीवनराम निवासी आक्या कला थाना ताल, सोना (19) पत्नी शिवनारायण निवासी आक्या कला, कनक (5), माया (17) पुत्री सागर निवासी आक्या कला थाना ताल एवं 2 अन्य घायल है।

हादसे पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत तथा मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शोक संवेदना प्रकट की है। प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट कर लिखा कि चित्तौड़गढ़ में एक दुर्घटना के कारण जानमाल के नुकसान से आहत हूं। इस दुख की घड़ी में मेरे विचार शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं। मैं घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने लिखा कि चित्तौड़गढ़ के निकुंभ में एक सड़क दुर्घटना के बारे में पता चला, जिसमें कई लोगों की जान चली गई। शोक संतप्त परिवारों के प्रति मेरी हार्दिक संवेदना। घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की प्रार्थना। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने लिखा कि निकुम्भ जिला चित्तौड़गढ़ राजस्थान में नीमच निवासी सात लोगों की सड़क दुर्घटना में मृत्य होने का दु:खद समाचार मिला है। ईश्वर से प्रार्थना है कि वे दिवंगत आत्माओं को शांति दें, उनके परिवार के सदस्यों को यह दु:ख सहने की शक्ति प्रदान करें और घायलों को शीघ्र ही पूर्ण स्वस्थ करें।

 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com