चुनाव में मतदाता सूची की होती है महत्वपूर्ण भूमिका

देवरिया : स्थानीय भाटपाररानी  स्थित भाजपा के कैंप कार्यालय पर मतदाता पुनरीक्षण अभियान से संबंधित एक आवश्यक बैठक मंडल अध्यक्ष राजेंद्र जायसवाल की अध्यक्षता में हुई। बैठक को संबोधित करते हुए भाजपा के जिला उपाध्यक्ष अजय कुमार दुबे ने कहा कि विधानसभा के सभी कार्यकर्ता अपने बूथों पर बीएलओ के साथ मतदाता सूची में संशोधन एवं नाम जुड़वाने में अपनी सक्रिय भूमिका निभाए। उन्होंने कहा कि  मतदाता लोकतंत्र के नींव का ईट होता है। स्वतंत्रता के बाद भारतीय लोकतंत्र की सफलता के पीछे देश के जागरूक मतदाताओं का सबसे बड़ा हाथ है। चुनाव लोकतंत्र का यज्ञ होता है इसमें शामिल होना देश के हर नागरिक का कर्तव्य होता है।

भाजपा के जिला उपाध्यक्ष प्रेम नारायण गुप्ता ने कहा कि परिवार मोहल्ले या गांव में जो भी युवा 18 वर्ष की उम्र पूरी कर रहे हैं वह स्वयं भी मतदाता बने और अन्य लोगों को भी जागरूक करने का काम करें। भाजपा नेता सुरेश तिवारी ने कहा कि चुनाव में मतदाता के साथ-साथ मतदाता सूची की भी महत्वपूर्ण भूमिका होती है। मतदाता सूची में नाम बढ़वाने एवं संशोधन कराने की अंतिम तिथि 13 दिसंबर है उस दिन भाजपा के बूथ अध्यक्ष से लेकर सभी प्रमुख कार्यकर्ता अपने-अपने बूथों पर पहुंचकर जिन लोगों का नाम मतदाता सूची में अभी तक नहीं जुड़ा है उनका नाम जुड़वाने का काम करें। बैठक में मंडल अध्यक्ष सत्येंद्र पांडेय एवं संजय पटेल, सौरभ पटेल, आनंद पियूष उपाध्याय, राजेश गुप्ता, चंदन मद्धेशिया, गौतम प्रसाद, शैलेश सिंह, जितेंद्र जयसवाल, देवा मौर्य, प्रमुख रूप से उपस्थित थे।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com