मारकंडेय महादेव संगम घाट पर विकास कार्यों में नहीं दिखी प्रगति तो भड़के नीलकंठ तिवारी

सिंचाई विभाग के अभियंता को फटकारा, किया जवाब-तलब

वाराणसी। वाराणसी के कैथी मारकंडेय महादेव के संगम घाट पर 1065.66 लाख रुपये की लागत से कराए जाने वाले विकास एवं सौंदर्यीकरण कार्य की धीमी प्रगति पर प्रदेश के पर्यटन, संस्कृति, धर्मार्थ कार्य एवं प्रोटोकॉल राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डॉ. नीलकंठ तिवारी ने नाराजगी जताई है। सिंचाई विभाग के अभियंता को फटकार लगा जवाब. तलब किया’है। चौकाघाट स्थित पर्यटन विभाग के कार्यालय सभागार में शुक्रवार को कार्यदायी संस्थाओं के अधिकारियों के साथ बैठक कर राज्यमंत्री ने वाराणसी में संचालित लगभग 11731 लाख रुपये की पर्यटन विकास की योजनाओं को युद्ध स्तर पर अभियान चलाकर पूरा कराये जाने पर खासा जोर दिया।

उन्होंने 15 वार्डों में कराए जा रहे आंतरिक गलियों के सुधार कार्य को जुलाई 2021 तक पूरा कराए जाने का निर्देश दियां। उन्होंने बताया कि जिले के ’सभी 90 वार्डों के आंतरिक गलियों का सुधार एवं मरम्मत कार्य शीघ्र होगा। सीरगोवर्धन में 1514. 02 लाख रुपये से कराए जा रहे कार्य को आगामी गुरु रविदास जयंती से पूर्व पूर्ण कराने, राजघाट पर ओपन थिएटर एवं चेंजिंग रूम आदि कार्य को 15 फरवरी तक पूर्ण कराये जाने की हिदायत दी। आगामी शिवरात्रि महोत्सव का कार्यक्रम राजघाट की इसी ओपन थिएटर स्टेज पर होगा। राज्य मंत्री ने रामापुरा, बेनियाबाग कतुआपुरा, हड़हा, गोला दीनानाथ, पियरीकला, चेतगंज, हबीबपुरा, पानदरीबा, प्रहलादघाट, ओमकालेश्वर, राजघाट, मध्यमेश्वर व दारानगर वार्ड में गलियों का कराए जा रहे सुधार कार्य जुलाई 2021 तक पूरा कराए जाने को कहा।

उन्होंने डोमरी में बनने वाले हैलीपेड निर्माण का कार्य न्यायालय में पैरवी कर स्टे हटवा कर शीघ्र शुरू कराए जाने पर विशेष जोर दिया। बैठक में उन्होंने बताया कि सरावा स्थित भद्रकाली मंदिर और तालाब का सुंदरीकरण, पाथवे निर्माण, सत्संग हॉल एवं अन्य विकास कार्य का शिलान्यास खुद एक जनवरी को करेंगे। बैठक में पर्यटन अधिकारी कीर्तिमान श्रीवास्तव,लोक निर्माण विभाग, राजकीय निर्माण निगम, यूपीपीसीएल, सिंचाई एवं अन्य कार्यदायी संस्थाओं के अभियंता मौजूद रहे।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com