महाराणा प्रताप शिक्षा परिषद के छात्रों ने चुनौतियों को अवसर में बदला
पीएम मोदी के नेतृत्व में देश में विकास के नए कीर्तिमान हुए स्थापित
गोरखपुर। महाराणा प्रताप शिक्षा परिषद के संस्थापक सप्ताह समारोह के अवसर पर गुरुवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि हमारा देश आज नई बुलंदियों को छू रहा है। प्रधानमन्त्री मोदी के नेतृत्व में देश में विकास के नए कीर्तिमान स्थापित हुए हैं। पहले भारत दूसरे देशों का अनुकरण करता था, आज पूरा विश्व भारत का अनुकरण कर रहा है। पूरे विश्व का भारत मार्गदर्शन कर रहा है। कहा कि यह बदलाव सकारात्मक सोच, सतत प्रयास और कुशल नेतृत्व से ही संभव हुआ है। जो बात देश पर लागू होती है वही संस्थाओं पर भी लागू होती है। हम किसी और का अनुकरण करें या अपने अच्छे प्रयासों से दूसरों के लिए अनुकरणीय बने, यह हमें तय करना है। संस्थाओं को भी ऐसी संकल्प के साथ हर क्षेत्र में आगे बढ़ना चाहिए। देश में राष्ट्रीय शिक्षा नीति लागू किया है। जिसका सभी को अधिक से अधिक उपयोग कर शिक्षा प्रणाली को और मजबूत करना चाहिए।
महाराणा प्रताप शिक्षा परिषद के पदाधिकारियों से उन्होंने कहा कि वरिष्ठ शिक्षकों की टीम लगाएं, कमियों का बारिकि से अध्ययन करें। शिक्षा के केवल सैद्धांतिक पक्ष नहीं बल्कि व्यवहारिक पक्ष को भी ध्यान में रखा जाए। उन्होंने कहा कि कोरोना काल में यह कार्यक्रम कराना बड़ी चुनौती था। लेकिन महराणा प्रताप शिक्षा परिषद के पदाधिकारियों और इससे जुड़े प्राचार्यों, शिक्षकों और छात्र-छात्राओं ने दिखा दिया कि हर चुनौती एक नया अवसर भी देती है। इस अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सीएम योगी ने कहा कि यह वर्ष महाराणा प्रताप शिक्षा परिषद के संस्थापक ब्रह्मलीन महंत दिग्विजयनाथ जी के 125 वें जन्म जयंती का वर्ष भी है। हमें उनके आदर्शो का भी अपने जीवन में आत्म सात करना होगा। मुख्यमंत्री ने महाराणा प्रताप इंटर कालेज में बने मंच के निर्माण के लिए कालेज के प्राचार्य और उनकी टीम को बधाई दी। उन्होंने कहा कि हमारे पूर्वजों ने हमारे पूरे जीवन को पाप और पुण्य के दायरे में बांधकर रखा है। यह मान्यता है कि हम अच्छा करेंगे तो अच्छा फल मिलेगा। बुरा करेंगे तो बुरा फल मिलेगा।
बच्चों को मार्गदर्शन देते हुए सीएम योगी ने कहा कि यदि कोई अपने जीवन को अच्छे कर्मों से आगे बढ़ाता है तो वह अपने से जुड़े सभी व्यक्तियों, संस्थाओं के लिए भी गौरव का विषय बनाता है। लेकिन यदि आपके कृतित्व से यदि आपका जीवन आपके लिए बोझा बन जाए तो फिर समाज और देश को भी वह बोझ ही लगता है। जब कहीं भी कोई कार्य योजनाबद्ध तरीके से टीम भावना से किया जाता है तो वह निश्चित् रूप से सफल होता है। समापन समारोह के मुख्य अतिथि विधानसभा अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित और विशिष्ट अतिथि जल शक्ति मंत्री डाॅ. महेंद्र सिंह रहे।