भूमि विवाद में हिंसक वारदात, व्यवसायी की पीट-पीट कर हत्या

देवरिया की घटना, पांच गंभीर रूप से घायल

देवरिया। जिले के मईल थाना क्षेत्र के बगहा गांव में भूमि विवाद को लेकर गांव के मनबढ़ों ने कपड़ा व्यवसायी की पीट-पीट कर गुरुवार को हत्या कर दी। हमलावरों ने पांच लोग को मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। जिनका इलाज स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र पर चल रहा है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। परिवार के लोगों के द्वारा मईल पुलिस पर हत्यारे रिटायर्ड दरोगा को बचाने का आरोप भी लगाई। मईल थाना क्षेत्र के बगहा गांव के रहने वाले हरि शंकर गुप्ता(60) स्वर्गीय हीरालाल गुप्ता मईल चैराहे पर मकान बनवाए हुए हैं। मकान में ही उनकी कपड़े की दुकान भी है। उनके परिवार के सदस्य गांव की भूमि पर पड़ोसी द्वारा कब्जा करने की बात कही। जिस पर वह अपने बेटे के साथ गांव पहुंचे। जहां उनकी भूमि पर पड़ोसी रिटायर्ड दरोगा ने नाद और अन्य समान तोड़ दिया था। उन्होंने इसका विरोध किया तो वह आक्रोशित हो गए। आस पास के लोगों ने समझा-बुझाकर मामला शांत कराया।

गुरुवार की सुबह पड़ोसी कुछ लोगों के साथ लाठी-डंडे से लैस होकर हरिशंकर के घर पर हमला कर दिए। हमलावर हरि शंकर को लाठी-डंडों से पीटने लगे, यह देख कर परिवार के सदस्य उन्हें बचाने आए तो हमलावरों ने उन्हें भी मारपीट कर घायल कर दिया। परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दी, लेकिन पुलिस समय रहते मौके पर नहीं पहुंची। हमलावरों की पिटाई से हरिशंकर गुप्ता की मौके पर मौत हो गई। वही उमाशंकर (55) पुत्र हीरा, संतोष गुप्ता (40) पुत्र हरिशंकर, विपुल (25) पुत्र उमाशंकर, प्रमोद (35) पुत्र हरिशंकर और उमा शंकर की पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गई। आसपास के लोग और परिजन घायलों को स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। सूचना पर घंटों बाद पुलिस पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

परिजनों का आरोप है कि हत्यारोपी रिटायर्ड दरोगा है। जिससे मईल पुलिस उसके सहयोग में खड़ी रहती है। पिछले एक माह में कई बार विवाद हो चुके हैं। जिसकी सूचना थाने को दी गई थी, लेकिन पुलिस ने रिटायर्ड दरोगा के दबाव में कोई कार्रवाई नहीं की। जिससे मनबढ़ो का मन बढ़ गया और उन लोगों ने आज हत्या तक कर दी है। इस संबंध में जब अपर पुलिस अधीक्षक शिष्य पाल से बात की गई तो उन्होंने बताया कि भूमि विवाद में हुई मारपीट में वृद्ध की पीट पीटकर हत्या कर दी गई है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया हैं। वही आरोपियों के विरूद्ध मुकदमा दर्ज करने का निर्देश दिया गया है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com