भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) अपने ग्राहकों को प्रीमियम और इससे जुड़ी सूचनाएं भेजता है। ये सूचनाएं ग्राहक के मोबाइल पर नोटिफिकेशन अलर्ट के रूप में भेजी जाती है। एलआईसी से ये सूचनाएं प्राप्त करने के लिए ग्राहक की कॉन्टैक्ट डिटेल एलआईसी के साथ रजिस्टर होना जरूरी है। बहुत बार ऐसा होता है कि ग्राहक समय पर प्रीमियम भरने से चूक जाते हैं। ऐसे में अगर उन्हें अपने मोबाइल पर सूचनाएं मिलती रहेंगी, तो वे समय पर अपने प्रीमियमों का भुगतान कर सकते हैं।
एलआईसी ने एक ट्वीट कर अपने ग्राहकों को उनकी कॉन्टैक्ट डिटेल एलआईसी के साथ रजिस्टर करने की प्रोसेस बताई है। एलआईसी ने एक वीडियो के माध्यम से यह जानकारी दी है। ग्राहक कुछ आसान स्टेप्स को फॉलो कर ऑनलाइन ही अपनी कॉन्टैक्ट डिटेल रजिस्टर करवा सकते हैं और अपने मोबाइल पर नोटिफिकेशन अलर्ट पा सकते हैं। आइए जानते हैं कि इसकी क्या प्रक्रिया है।
स्टेप 2. अब आपको होम पेज में ऊपर की ओर एक ‘कस्टमर सर्विसेज’ नाम का बटन दिखाई देगा, उस पर जाकर स्क्रॉल डाउन करें।
स्टेप 3. अब लिस्ट में से ‘अपडेट योर कॉन्टैक्ट डिटेल्स-ऑनलाइन’ पर क्लिक करें।
स्टेप 4. अब आप एक नए पेज पर पहुंच जाएंगे। यहां ‘अपडेट योर कॉन्टैक्ट डिटेल्स’ लिंक पर क्लिक करें।
स्टेप 5. अब आपको स्क्रीन पर खुले एक नए पेज में अपनी जानकारी दर्ज करनी होगी।
स्टेप 6. अब अपनी कॉन्टैक्ट डिटेल्स को चेक करें और डेक्लेरेशन बॉक्स और सबमिट पर क्लिक करें।
स्टपे 7. अब अपना पॉलिसी नंबर/नंबर्स दर्ज करें।
स्टेप 8. अब ‘वेलिडेट पॉलिसी डिटेल्स’ पर क्लिक करें और पॉलिसी नंबर/नंबर्स को वेलिडेट करें। इस तरह आपकी कॉन्टैक्ट डिटेल्स सफलतापूर्वक अपडेट हो जाएगी। अब आप कुछ क्लिक्स के साथ ऑनलाइन ही अपने पॉलिसी प्रीमियमों का भुगतान कर सकते हैं।