Wow : लखनऊ को मिलेगी निःशुल्क वाई-फाई की सुविधा

लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में रहने वाले शहरवासियों को वाई-फाई की निशुल्क सुविधा मिलेगी। यह सेवा स्मार्ट सिटी के अन्तर्गत पूरे शहर को मुहैया करायी जायेगी। यह निर्णय मंगलवार को अपर पुलिस महानिदेशक वूमेन पावर लाइन नीरा रावत व मण्डलायुक्त रंजन कुमार की उपस्थिति में लखनऊ स्मार्ट सिटी की 12वीं बोर्ड की बैठक में ली गई। बैठक स्मार्ट सिटी कार्यालय लालबाग में हुई। बैठक में स्मार्ट सिटी द्वारा किये जा रहे कार्याें की समीक्षा की गई तथा स्मार्ट सिटी मिशन के उद्देश्यों की पूर्ति के लिए अनेक निर्णय लिये गए, जिसमें पूरे लखनऊ शहर में वाई-फाई की सुविधा निःशुल्क उपलब्ध करायी जायेगी। इसके साथ ही शहरवासियों के स्वास्थ्य के दृष्टिगत एसजीपीजीआई से सामन्जस्य बनाकर एटीएम हेल्थ स्थापित किये जाने का निर्णय लिया गया। इस सम्बन्ध में एसजीपीजीआई के प्रतिनिधि को आमंत्रित के रूप में बुलाकर विचार विमर्श किया गया।

इस योजना के माध्यम से स्थापित एटीएम हेल्थ द्वारा एसजीपीजीआई एवं अन्य महत्वपूर्ण चिकित्सालयों के विशेषज्ञों द्वारा टेली मेडिसिन की व्यवस्था की जायेगी, जिसके फलस्वरूप निर्धन व मध्यम वर्ग के लोगों को उच्च स्तरीय चिकित्सा परामर्श उपलब्ध हो सकेगा। लखनऊ स्मार्ट सिटी द्वारा अनेक परियोजनायें यथा स्मार्ट एलईडी स्क्रीन कैसर बाग चौराहे में एवं इंवनिंग ओपेन रेस्टोरेंट नगर निगम के पार्को में खोले जायेंगे। लखनऊ स्मार्ट सिटी द्वारा डिजिटल ट्रांजेक्शन को बढ़ावा देने के लिये कैशलेश मार्केटिंग शुरू की जायेगी, लखनऊ शहर को स्वच्छ, सुन्दर व सुव्यवस्थित बनाने की अवधारणा को पूर्ण करने के लिये नये आयामों को मूर्तरूप दिया जायेगा। शहर के पर्यावरण को शुद्ध रखने के लिये नगर में इलेक्ट्रिक बसों के चार्जिंग हेतु पांच स्थानों पर इलेक्ट्रिक चार्जिंग बस डिपों का निर्माण कराये जाने की बोर्ड द्वारा अनुमति प्रदान की गई। इस बैठक में नगर आयुक्त अजय द्विवेदी, अपर नगर आयुक्त अमित कुमार, स्मार्ट सिटी के वित्त प्रबन्धक जेपी सिंह, सचिव स्मार्ट सिटी शुभी श्रीवास्तव सहित सभी सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहे।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com