लोकतांत्रिक चेतना से दीप्त डॉ.आम्बेडकर का जीवन सभी के लिए महान प्रेरणा : योगी

सीएम योगी सहित अन्य नेताओं ने डॉ.आम्बेडकर को पुण्यतिथि पर किया नमन

लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सहित अन्य नेताओं ने संविधान निर्माता डॉ. भीमराव आम्बेडकर की पुण्यतिथि पर रविवार को उन्हें अपनी श्रद्धांजलि दी। मुख्यमंत्री ने अपने ट्वीट में कहा कि अद्भुत समाज सुधारक, अप्रतिम विधिवेत्ता, वंचितों व शोषितों के उत्थान हेतु आजीवन समर्पित, संविधान शिल्पी, भारत रत्न बाबा साहब डॉ. भीमराव आम्बेडकर को उनके महापरिनिर्वाण दिवस पर कृतज्ञ राष्ट्र की ओर से कोटिशः नमन। लोकतांत्रिक चेतना से दीप्त आपका जीवन हम सभी के लिए महान प्रेरणा है। उत्तर प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित ने कहा कि भारत रत्न डॉ. भीमराव आम्बेडकर का रचा संविधान अंतिम कतार के अंतिम व्यक्ति को बिना भेदभाव के न्याय दिलाने का प्रतीक है। उनका कहा हमारे अस्तित्व की परिभाषा है कि हम आदि से अंत तक भारतीय हैं। पुण्य तिथि पर बाबा साहब को भावभीनी श्रद्धांजलि!

उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने ट्वीट किया कि महान समाज सुधारक एवं सामाजिक भेदभाव के विरुद्ध अभियान चलाने वाले भारतीय संविधान निर्माता भारतरत्न बाबासाहेब डॉ. भीमराव रामजी आम्बेडकर की पुण्यतिथि पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि। उपमुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा ने ट्वीट किया कि भारतीय संविधान के निर्माण में प्रमुख भूमिका निभाने वाले और समस्त सामाजिक विषमताओं के विरुद्ध आवाज उठाने वाले सामाजिक समरसता के नायक भारतरत्न डॉ. भीमराव आम्बेडकर की पुण्यतिथि पर कोटिशः नमन।

बहुजन समाज पार्टी की सुप्रीमो व पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने कहा कि देश में करोड़ों गरीबों व उपेक्षितों में भी खासकर दलितों व अन्य पिछड़ों के जीवन में नई उम्मीद, संभावनाएं व आत्म-सम्मान की अलख जगाने वाले इनके मसीहा संविधान निर्माता परमपूज्य बाबा साहेब डॉ. भीमराव आम्बेडकर को उनकी पुण्यतिथि पर शत-शत नमन व अपार श्रद्धा-सुमन अर्पित है। उन्होंने कहा कि बाबा साहेब डॉ. आम्बेडकर के मानवतावादी मूवमेन्ट की एकमात्र प्रतिनिधित्व पार्टी बसपा के समी कार्यकर्ताओं को कोरोना महामारी में भी अपने मसीहा को अपने-अपने ढंग से नमन एवं स्मरण करने व उनके अधूरे कारवाँ को आगे बढ़ाने का संकल्प लेने के लिए सभी का हार्दिक आभार व धन्यवाद।

बसपा सुप्रीमो ने कहा कि आज प्रातः सबसे पहले दिल्ली में अपने निवास पर युगपुरुष भारतरत्न डा. भीमराव आम्बेडकर को पुष्पांजलि कर उन्हें श्रद्धा-सुमन अर्पित किया तथा उनके आत्म-सम्मान व स्वाभिमान की मूवमेन्ट को कभी न रुकने देने का भी प्रण दोहराया, चाहे इसके लिए आगे कोई भी कुर्बानी क्यों न देनी पड़े। समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने ट्वीट किया कि माननीय बाबासाहेब डॉ. भीमराव आम्बेडकर की पुण्यतिथि पर उन्हें कोटि-कोटि नमन। आइए बाबासाहेब के मिशन को पूरा करने के लिए और विभेदों को मिटाकर समतामूलक समाज के निर्माण के लिए विभाजनकारी शक्तियों के खिलाफ हम सब एक हों।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com