ग्रेटर हैदराबाद के नगर निगम चुनाव में समाजसेवी, भाजपा तेलंगाना प्रदेश कार्यकारी सदस्य व जायसवाल क्लब राष्ट्रीय महासचिव राकेश जायसवाल की जीत। कहा, परिणाम यह साबित कर रहे हैं कि तेलंगाना में अगर टीआरएस का कोई विकल्प है तो वह भाजपा है। उनके इलाके में सीएम योगी ने भरी थी हुंकार। क्लब के राष्ट्रीय अध्यक्ष मनोज जायसवाल ने जीत की बधाई देते हुए कहा यह समाज की बड़ी जीत है।
वाराणसी। ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम चुनाव में समाजसेवी, भाजपा तेलंगाना प्रदेश कार्यकारी सदस्य व जायसवाल क्लब राष्ट्रीय महासचिव राकेश जायसवाल की जीत पर वाराणसी में जश्न का माहौल है। जायसवाल क्लब के सदस्यों ने जगतगंज स्थित कार्यालय पर आयोजित एक समारोह में राकेश की जीत को समाज का जीत बताया और कहा कि यह समाज की एकजुटता का ही प्रतिफल है। इस दौरान क्लब के सदस्यों ने एक-दुसरे को मिठाई खिलाकर बधाई दी। बता दें, श्री जायसवाल के प्रचार में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रचार किया था। फोन पर हुई वार्ता में जायसवाल क्लब के राष्ट्रीय महासचिव राकेश जायसवाल ने कहा कि परिणाम यह साबित कर रहे हैं कि तेलंगाना में अगर टीआरएस का कोई विकल्प है तो वह भाजपा है। उन्होंने कहा कि अब टीआरएस और एआईएमआईएम की साठगांठ का खुलासा हो जायेगा। क्योकि टीआरएस बिना एआईएमआईएम के सहयोग से अपना मेयर नहीं बना सकता। उन्होंने कहा कि चुनाव के यह परिणाम राज्य को भ्रष्टाचार मुक्त करने, परिवारवाद के खिलाफ और मुख्यमंत्री के अहंकार और मुख्यमंत्री के शासन के खिलाफ दिया गया जनादेश है। उन्होंने कहा कि समाज निर्माण और विकास के लिए हर व्यक्ति को आगे आना होगा। किसी एक व्यक्ति या संस्था के सहयोग से समाज ऊंचाइयों तक नहीं पहुंचेगा।
क्लब के राष्ट्रीय अध्यक्ष मनोज जायसवाल ने जीत की बधाई देते हुए कहा कि समाज की बड़ी जीत है।जायसवाल युवा क्लब के राष्ट्रीय अध्यक्ष सन्तोष जायसवाल राजन ने उन्हे बधाई देते हुए कहा कि राकेश जयसवाल ने तेलंगाना में जायसवाल क्लब का न सिर्फ मान बढ़ाया बल्कि समाज के साथ साथ यूपी व भाजपा का भी गौरव बढ़ाया है। वे जिस सीट से चुनाव जीते हैं वह पूरी तरह मुस्लिम बेल्ट है, वहां बीजेपी कभी नहीं जीती थी। वहाँ 50000 वोट है। सत्तारूढ़ पार्टी और विपक्षी पार्टी के लोगों ने अथाह पैसा खर्च किया, लेकिन समाज के लिए किया उनका योगदान धन बल पर भारी पड़ा। उन्हें बधाई देने वालों में नन्दलाल जायसवाल (प्रदेश अध्यक्ष), गोपालजी जायसवाल, मुरलीधर जायसवाल, शरद जायसवाल, अजय जायसवाल, छेदीलाल जायसवाल, विजय जायसवाल, सुजित जायसवाल, धर्मेन्द्र जायसवाल, जितेन्द्र जायसवाल, रत्नेश जायसवाल, रंजन जायसवाल, विकास जायसवाल, रोहित जायसवाल, लक्ष्मी जायसवाल, भइयालाल जायसवाल, महेन्द्र जायसवाल, सन्तोष जायसवाल, संजय जायसवाल, राघवेंद्र जायसवाल (ग्राम प्रधान), रामप्रकाश जायसवाल (शास्त्री), प्रमोद जायसवाल (एडवोकेट), संजय जायसवाल, जित चन्द्र जायसवाल, प्रशान्त जायसवाल, नीरज जायसवाल, दीप चन्द्र जायसवाल आदि लोग शामिल है।