SSC दिल्ली पुलिस की परीक्षा दे रहा सॉल्वर सिपाही साथियों के साथ गिरफ्तार

फिरोजाबाद में तैनात दमकलकर्मी तीन लाख रुपये में ठेका लेकर अभ्यर्थी की जगह दे रहा था परीक्षा

कानपुर। प्रतियोगी परीक्षाओं में अभ्यर्थी की जगह सॉल्वर को बैठाकर प्रश्नपत्र हल कराने वाले गिरोह को पकड़ने में जनपद पुलिस को एक बार फिर कामयाबी मिली है। यहां कल्याणपुर थाना इलाके की रावतपुर चौकी की पुलिस ने बुधवार को सॉल्वर गिरोह के तीन सदस्यों को अभ्यर्थी समेत गिरफ्तार किया है। हैरत की बात यह है कि सॉल्वर गिरोह में अग्निशमन विभाग में तैनात सिपाही शामिल है और अभ्यर्थी की जगह पेपर दे रहा था। पुलिस अधीक्षक पश्चिम डॉ. अनिल कुमार ने प्रतियोगी परीक्षाओं में बैठने वाले सॉल्वर गिरोह के तीन अभियुक्तों को पकड़ने की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि दिल्ली पुलिस भर्ती के लिए एसएससी की परीक्षा आज शहर के कल्याणपुर के केशवपुरम स्थित अनजिप टेक्नोलॉजी एलएलपी के पास कात्यान स्कूल में चल रही थी। परीक्षा देने आए एक अभ्यर्थी पर रावतपुर चौकी इंचार्ज शरदेंदु पांडेय को शक हुआ शक के आधार पर अभ्यर्थी का सभी दस्तावेज की गहन जांच की गई। आईकार्ड व प्रवेश पत्र में अभ्यर्थी की फोटो का मिलान नहीं हो सका, जिसके बाद युवक से कड़ी पूछताछ की गई।

पूछताछ में उसके सॉल्वर होने का पता चलाने पर गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार सॉल्वर सचिन कुमार पुत्र रामप्रकाश मथुराा जिले के बलदेेव थाना अंतर्गत ग्राम पटलोनी का रहने वाला है और वह मैनपुरी जनपद के मधुपुरी ग्रााम निवासी विवेक कुमार पुत्र भगवान सिंह की जगह पेपर परीक्षा देने कानपुर आया था। एसपी पश्चिम ने बताया कि सॉल्वर सचिन वर्तमान में फिरोजाबाद के सिरसागंज अग्निशमन स्टेशन में सिपाही के पद पर कार्यरत है। पुलिस ने उसके साथ अभ्यर्थी विवेक और सचिन के साथी फिरोजाबाद के नगला मोती निवासी जितेन्द्र यादव पुत्र छोटे यादव को पकड़ा है। पूछताछ में गिरफ्तार सॉल्वर दमकल में कार्यरत सिपाही सचिन ने बताया कि फिरोजाबाद के थाना लाइनपार क्षेत्र के ग्राम गुदाऊ निवासी राहुल के कहने पर परीक्षार्थी विवेक कुमार के जगह परीक्षा देने आया था। विवेक से पेपर सॉल्व करने के लिए तीन लाख रुपये में राहुल को ठेका दिया गया था। तय रकम में राहुल ने उसे 75 हजार रुपये दिए थे साथ ही सहयोगी जितेन्द्र यादव 25 हजार रुपये देकर कार कानपुर भेजा था। यह भी बताया कि वह राहुल के कहने पर आये दिन विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में पैसे लेकर अभ्यर्थी के स्थान पर दूसरे व्यक्ति द्वारा परीक्षा में पेपर सॉल्व करने जाता है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com