लखनऊ : पूर्वी उत्तर प्रदेश को विकास की गति देने के लिए अनवरत चलाए जा रहे पूर्वांचल के लोगों द्वारा राज्य की मांग अब जोर पकड़ने जा रहा है। क्योकि आम आदमी पार्टी अब पूर्वांचल के विकास के मुद्दे पर गंभीर है। आम आदमी पार्टी के पूर्वांचल प्रभारी अनूप पांडे ने कहा कि पूर्ववर्ती सरकारों ने पूर्वांचल के साथ बहुत नाइंसाफी किया जिसके परिणाम स्वरूप आज पूर्वांचल इलाका पलायन और पीड़ा से भरा हुआ है पूर्वांचल का नौजवान अपने को असहाय महसूस कर रहा है। पूर्वांचल में माफिया तंत्र सरकारी योजनाओं को लूटने में लगा है। पूर्वांचल विकास निधि और पूर्वांचल विकास बोर्ड द्वारा पूर्वांचल के लोगों को लॉलीपॉप दिखाया जा रहा है। पूर्वांचल विकास निधि समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव ने गठित किया था जो उन्हीं के विधायकों और सांसदों द्वारा लूट लिया गया जो ऊंट के मुंह में जीरे के बराबर था। वर्तमान सरकार ने पूर्वांचल के लोगों के साथ जो धोखा पूर्वांचल विकास बोर्ड बनाकर किया है उसे पूर्वांचल के लोग कभी भुला नहीं सकते यह बहुत चिंताजनक बात है कीबोर्ड बने करीब डेढ़ वर्ष हो गए बोर्ड की सिर्फ चार बैठक हुई जिसमें उत्तर प्रदेश की सरकार द्वारा मात्र दो करोड़ रुपए आवंटित किया गया यह कितनी शर्मनाक राशि है बोर्ड की बैठक में अभी तक कोई कार योजना फलीभूत नहीं हो सकी।
श्री पांडे ने कहा कि उत्तर प्रदेश के विधानसभा के चुनाव के समय भाजपा ने गरज गरज के पूर्वांचल का बखान किया था लेकिन कोरोनावायरस के समय देखा गया लाखों की संख्या में मजदूर पैदल हजारों किलोमीटर की दूरी तय करके पूर्वांचल क्षेत्रों में लौटे, असहाय पूर्वांचल वासी के विकास के लिए सिर्फ पूर्ववर्ती सरकारों ने सपना ही दिखाया है। उत्तर प्रदेश में बलात्कार हत्या और लूट की घटनाओं में इजाफा हो रहा है उत्तर प्रदेश के लोगों ने भाजपा की सरकार इसलिए बनवाई थी भ्रष्टाचार लूट और बलात्कार की घटनाएं रुके लेकिन रामराज्य आज रावण राज में तब्दील हो गया है। पुलिसिया तंत्र जनता के ऊपर जुल्म ढाह रहा है हर थाने में भ्रष्टाचार कायम है। पूर्वाचल समेत उत्तर प्रदेश की जनता अब आम आदमी पार्टी और दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल जी की तरफ आशा भरी निगाहों से देख रही है। दिल्ली में बिजली मुफ्त और किसानों को जो सुविधाएं छात्रों के लिए स्कूल और अस्पताल को जिस तरीके से सुव्यवस्थित केजरीवाल जी ने किया है अगर वही मॉडल उत्तर प्रदेश में कायम हो जाए उत्तर प्रदेश की जनता का अपने आप कल्याण हो जायेगा।