Samsung Galaxy S21 सीरीज को मिला BIS का सर्टिफिकेशन, अगले साल हो सकती है लॉन्च

कोरियन टेक कंपनी Samsung अपनी नई Galaxy S21 सीरीज को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। इस ही बीच इस सीरीज को BIS (Bureau of Indian Standards) की तरफ से सर्टिफिकेशन मिला है। इससे साफ हो गया है कि सैमसंग अगले साल की शुरुआत तक इस अगामी सीरीज को भारतीय बाजार में पेश करेगी। हालांकि, कंपनी ने अभी तक गैलेक्सी एस21 सीरीज की लॉन्चिंग को लेकर कोई जानकारी नहीं दी है।

Samsung Galaxy S21 सीरीज की संभावित कीमत

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंपनी Samsung Galaxy S21 सीरीज की कीमत प्रीमियम रेंज में रखेगी और इसे 14 जनवरी 2021 को लॉन्च किया जा सकता है। इसके अलावा इस अगामी सीरीज के सभी डिवाइस को कई कलर ऑप्शन के साथ भारतीय बाजार में उतारा जाएगा।

Samsung Galaxy S21 सीरीज की संभावित स्पेसिफिकेशन

सामने आई रिपोर्ट्स की मानें तो सैमसंग की अपकमिंग Galaxy S21 सीरीज के बेस मॉडल S21 स्मार्टफोन में 6.2 इंच का एफएचडी प्लस डिस्प्ले दिया जाएगा, जबकि Galaxy S21+ स्मार्टफोन 6.7 इंच के डिस्प्ले के साथ आएगा। इन दोनों स्मार्टफोन में Snapdragon 875 या फिर Exynos 2100 प्रोसेसर दिया जा सकता है। इसके अलावा यूजर्स को दोनों हैंडसेट में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा। बैटरी की बात करें तो कंपनी गैलेक्सी एस21 में 4,000mAh की बैटरी देगी, जबकि गैलेक्सी एस21 प्लस में 4,800mAh की बैटरी दी जाएगी।

Samsung Galaxy S20

सैमसंग ने इस साल फरवरी में Samsung Galaxy S20 स्मार्टफोन को ग्लोबली लॉन्च किया था। स्पेसिफिकेशन की बात करें तो Samsung Galaxy S20 में 6.2 इंच का Infinity-O Dynamic AMOLED 2X डिस्प्ले दिया गया है। इसका पिक्सल रेजोल्यूशन 1440×3200 है। इसका रेजोल्यूशन QHD+ है। इसकी पिक्सल डेंसिटी 563ppi है। फोन का रिफ्रेश रेट 120Hz है। यह HDR10+ सर्टिफाइड है। यह फोन 7nm पर आधारित ऑक्टा-कोर प्रोसेसर से लैस है।

इस स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा दिया गया है। इसका पहला सेंसर 12MP का है जो वाइड-एंगल सेंसर है जिसका अपर्चर f/1.8 है। यह सुपर स्पीड ड्यूल पिक्सल एएफ के साथ आता है। दूसरा 12MP का अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस है जिसका f/2.2 है। तीसरा सेंसर 64MP का टेलिफोटो लेंस है। यह PDAF और OIS फीचर के साथ आता है। इसका अपर्चर f/2.0 है। सेल्फी कैमरा की बात करें तो फोन में 10MP का सेंसर मौजूद है।

 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com