धनतेरस और दीवाली बीतने के बाद पिछले सप्ताह सोने के दाम में जबरदस्त गिरावट दर्ज की गई। इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन की वेबसाइट पर उपलब्ध आंकड़ों के मुताबिक पिछले कारोबारी सप्ताह में सोने के दाम में कुल-मिलाकर 839 रुपये प्रति 10 ग्राम की कमी देखने को मिली। दूसरी ओर, चांदी की कीमतों में 2,074 रुपये प्रति किलोग्राम की भारी टूट दर्ज की गई। विश्लेषकों के मुताबिक धनतेरस और दीवाली जैसे त्योहार बीतने के बाद मांग में आई कमी के चलते सोने एवं चांदी की कीमतों में यह उल्लेखनीय कमी देखने को मिली। आइए इस बात पर नजर डालते हैं कि पिछले हफ्ते सोने एवं चांदी की कीमतों की चाल कैसी रही।
16 नवंबर, 2020: इस महीने की 16 तारीख को सोने का भाव 51,246 रुपये प्रति 10 ग्राम पर रहा। वहीं, चांदी की कीमत 64,101 रुपये प्रति किलोग्राम पर रही।
17 नवंबर, 2020: मंगलवार को सोने के दाम में 192 रुपये प्रति 10 ग्राम की गिरावट दर्ज की गई। इस तरह सोने का भाव 51,054 रुपये प्रति 10 ग्राम पर रह गया। वहीं, चांदी की कीमत 715 रुपये की टूट के साथ 63,386 रुपये प्रति किलोग्राम पर रह गई।
18 नवंबर, 2020: पिछले सप्ताह के बुधवार को सोने का भाव 427 रुपये की भारी टूट के साथ 50,627 रुपये प्रति 10 ग्राम पर रह गया। दूसरी ओर, चांदी की कीमत 781 रुपये की जबरदस्त गिरावट के साथ 62,605 रुपये प्रति किलोग्राम पर रह गई।
19 नवंबर, 2020: गुरुवार को सोने की कीमत 283 रुपये की भाव कमी के साथ 50,344 रुपये प्रति 10 ग्राम पर रह गई। वहीं, चांदी की कीमत 1,100 रुपये की गिरावट के साथ 61,505 रुपये प्रति किलोग्राम पर रह गई।
20 नवंबर, 2020: शुक्रवार को सोने का भाव 63 रुपये की तेजी के साथ 50,407 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। वहीं, चांदी की कीमत 522 रुपये की तेजी के साथ 62,027 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई।
इस तरह कुल-मिलाकर देखा जाए तो सोमवार से शुक्रवार के बीच सोने के दाम में 839 रुपये प्रति 10 ग्राम की गिरावट देखने को मिली। दूसरी ओर, चांदी की कीमत में भी कुल 2,074 की जबरदस्त टूट देखी गई।