नीतीश कुमार की नई सरकार शपथ ग्रहण के साथ ही चर्चा में आ गई है। एक दिन पहले गुरुवार को भ्रष्टाचार के आरोपों से घिरे शिक्षा मंत्री मेवालाल चौधरी ने पदभार ग्रहण करने के कुछ ही घंटों में इस्तीफा दे दिया। उनके त्यागपत्र देते ही बिहार की राजनीति गरमा गई है। राष्ट्रीय जनता दल (राजद) और कांग्रेस की ओर से लगातार सीएम नीतीश कुमार पर हमला किया जा रहा है। अब इस कड़ी में छोटे भाई और राजद विधायक तेजस्वी यादव के बाद नया नाम उनके बड़े भाई व हसनपुर विधानसभा सीट से विधायक तेजप्रताप यादव का जुड़ गया है
पहली बॉल पर मजबूत विकेट बैक टू पवेलियन
बिहार विधानसभा चुनाव 2020 में समस्तीपुर की हसनपुर विधानसभा सीट से विधायक तेजप्रताप यादव ने गुरुवार की रात ट्वीट कर कुछ घंटों के लिए बिहार के शिक्षा मंत्री रहे मेवालाल चौधरी पर कटाक्ष किया है। तेजप्रताप ने अपने ट्वीट में लिखा, जियो मेरे खिलाड़ी, पहली बॉल पर मजबूत विकेट को बैक टू पवेलियन कर दिया। इसके बाद तेजप्रताप ने #Mewa भी लगाया। तेजप्रताप के ट्वीट पर यूजर जमकर कमेंट कर रहे हैं।
पदभार ग्रहण करने के कुछ घंटों बाद दिया था इस्तीफा
बताते चलें कि गुरुवार को दिन में करीब 12.30 बजे मेवालाल चौधरी ने शिक्षा मंत्री का पदभार ग्रहण किया था। दायित्व संभालने के कुछ ही घंटों बाद उन्होंने इस्तीफा भी दे दिया था। मेवालाल पर सबौर कृषि विश्वविद्यालय में सहायक प्राध्यापकों की नियुक्ति में फर्जीवाड़े का आरोप लगा है। जिस समय यह धांधली हुई थी उस समय मेवालाल विश्वविद्यालय के कुलपति थे। नियुक्ति में पात्रता और प्रावधानों की अवहेलना के भी आरोप लगे हैं।
तेजस्वी ने भी किया था कटाक्ष
मेवालाल चौधरी त्यागपत्र देने पर राजद विधायक तेजस्वी यादव ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमला किया था। तेजस्वी यादव ने कहा कि महज एक इस्तीफे से बात नहीं बनेगी। अभी तो 19 लाख नौकरी, संविदा और समान काम-समान वेतन जैसे जन सरोकार के मुद्दों पर नीतीश से बात होगी।