पर्यावरणीय हित के वैश्विक मुद्दों पर छात्रों ने की चर्चा

सीआईएस, बालागंज में मॉडल युनाइटेड नेशन्स कॉन्फ्रेंस का आयोजन

लखनऊ : सिटी इंटरनेशनल स्कूल (सीआईएस), बालागंज द्वारा आयोजित दो दिवसीय मॉडल युनाइटेड नेशन्स कॉन्फ्रेंस 2020 संपन्न हो गया। मॉडल युनाइटेड नेशन्स कॉन्फ्रेंस का एक अनुकरण था। विशेष रूप से, महासभा समिति का एक अनुकरण था। प्रक्रिया के नियमों के अनुसार, छात्र किसी देश का प्रतिनिधित्व करते हैं ओर चर्चा में भाग लेते हैं। छात्रों ने तीन मुख्य एजेंडों- जलवायु परिवर्तन, कोरोना वायरस महामारी और शरणार्थियों पर अपने विचार व्यक्त किए। वे चर्चा के तहत आम तौर पर सहमत समाधान तक पहुंचने के लिए चर्चा, बहस और बातचीत करते रहे। इस सम्मेलन का प्रमुख उद्देश्य राजनीतिक, मानवीय, सांस्कृतिक, विकासात्मक और पर्यावरणीय हित के वैश्विक मुद्दों से संबंधित युवाओं का संवेदीकरण था।

सम्मेलन के पहले दिन बुधवार को उद्घाटन समारोह के साथ शुरू हुआ, जो उत्साह की एक उत्साहपूर्ण भावना के साथ प्रबंधक शहाब हैदर के प्रेरक शब्दों के बाद हुआ। सम्मेलन के दूसरे दिन (गुरुवार, 12 नवंबर, 2020) अंतिम एजेंडा, शरणार्थियों पर चर्चा हुई ओर उसके बाद अंतिम समापन हुआ। कॉन्फ्रेंस समग्र रूप से एक महत्वाकांक्षी और चुनौतीपूर्ण प्रयास था, जिसमें छात्रों ने चर्चा की ओर कुशलता से जवाब दिये। आज का यह अभ्यास और प्रशिक्षण छात्रों को 21वीं सदी की चुनौतियों का सामना करने के लिए तैयार करेगा। प्रबंधक, शहाब हैदर ने कहा, सिटी इंटरनेशनल स्कूल, बालागंज जय जगत की फिलोस्फी में विश्वास रखता है और हम अपने छात्रों को वैश्विक मुद्दों को समझने के लिए तैयार कर रहे हैं ताकि वे भविष्य की दुनिया में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के लिए समाधान के साथ तैयार हो सकें क्योंकि भविष्य की विश्व शांति, सदभाव और प्रगति आज के बच्चों के विचारों पर निर्भर करेगा।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com