मिशन प्रेरणा के तंत्रिकातंत्र हैं संकुल शिक्षक : डॉ सरोज शर्मा

लखनऊ : बेसिक शिक्षा विभाग मिशन प्रेरणा को सफल बनाने में जुटा है। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी राकेश सिंह रात-दिन परिश्रम कर रहे हैं और मिशन की बारीकियों को प्रत्येक शिक्षक तक पहुँचाने में लगे है। इसी कड़ी में मिशन प्रेरणा को सफल बनाने हेतु कंपोजिट स्कूल चोलापुर वि0क्षे0- चोलापुर, वाराणसी पर संकुल शिक्षक ज्योति प्रकाश के नेतृत्व में शिक्षकों की महत्त्वपूर्ण बैठक हुई। बैठक के प्रारंभ में संकुल शिक्षक ज्योति प्रकाश ने राज्य के शोध आधारित लक्ष्य और प्राथमिकताओं पर प्रकाश डाला। प्रेरक विद्यालय के विकास हेतु अब तक अपनाये गये विभिन्न श्रेष्ठ उपायों पर चर्चा की गयी। ई-पाठशाला के संचार हेतु अपनाये गये नवाचारों, सर्वश्रेष्ठ अनुभवों, मिशन प्रेरणा के लक्ष्यों की शेयरिंग की गयी।

शिक्षण योजना बनाने के प्रभावी तरीकों, चुनौती निवारण के लिये अनुभव जनित तरीकों, गणित एवं विज्ञान शिक्षण के उपयोगी तरीकों पर चर्चा-परिचर्चा हुई। बैठक में नवाचारी क्विज सत्र का आयोजन भी हुआ जिसमें प्रेरणा लक्ष्य, प्रेरणा सूची, प्रेरणा तालिका, शिक्षक डायरी, शिक्षण योजना से जुड़ें प्रश्न सम्मिलित किये गये। बैठक के समापन सत्र को संबोधित करते हुए एआरपी डॉ0 सरोज कुमार शर्मा ने कहा कि हमारे संकुल शिक्षक मिशन प्रेरणा की सफलता के आधार स्तम्भ है। ये तंत्रिका तंत्र के सामान है। अतः सभी संकुल शिक्षक अपनी नेतृत्व क्षमता को उभारें और प्रत्येक शिक्षक तक अपनी पकड़ बनायें। प्रत्येक शिक्षक की भागीदारी से हम मिशन प्रेरणा को सफल बनाते हुए उत्तर प्रदेश – प्रेरक प्रदेश का सपना साकार कर पायेंगे। बैठक में एआरपी संतोष राम, नितेश यादव, सरोज कुमार शर्मा, संकुल शिक्षक ज्योति प्रकाश तथा शिक्षक गण मौजूद रहे।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com