जौनपुर। मंगलवार को सम्पन्न हुई मतगणना के उपरांत दूसरे स्थान पर रहे निर्दल उम्मीदवार ने मल्हनी विधान सभा मे अपनी हार पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए पूर्व सांसद धनंजय सिंह ने कहा मल्हनी में समीकरण जीता जबकि संघर्ष को हरा दिया गया। उन्होंने कहा जिला प्रशासन लगातार मेरे समर्थकों को टारगेट करके डराया,धमकाया,मेरे सामान्य बूथों को क्रिटिकल बनवा दिया गया जबकि सपा बाहुल्य बूथों को सामान्य कर उन्हें खुली छूट दे दी गई, प्रशासन उन बूथों पर जरा भी ध्यान नही दिया वहाँ सपाइयों द्वारा जमकर बोगस वोटिंग की गई । विपरीत परिस्थिति के बावजूद मल्हनी की बहादुर जनता हमारे साथ मजबूती से खड़ी रही लोगो का हमे भरपूर स्नेह व प्यार मिला। मैं मल्हनी की जनता का आजीवन ऋणी रहूंगा।मैं मल्हनी को परिवार की तरह मानता रहा हूं,मानता रहूंगा और उनके सुख दुख में सदैव एक खड़ा रहूंगा।उन्होंने कहा यह चुनाव जिले के नौसीखिए हवा हवाई नेताओ के लिए एक सीख है। इस चुनाव को जिला प्रशासन के कपटपूर्ण आचरण के लिए जौनपुर की राजनीति के इतिहास में याद किया जाएगा।