भाजपा के स्टार प्रचारक और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बिहार में तीसरे चरण के लिए प्रचार के दौरान कहा कि कांग्रेस, राजद के लिए परिवार ही पार्टी है और पार्टी ही देश। जब-जब ये सत्ता में रहे सिर्फ परिवार को बढ़ावा दिया। सत्ता में रहते हुए केवल घोटाले किए।
योगी ने कहा कि पूरी दुनिया कोरोना महामारी की चपेट में है, ऐसे में बिहार के लोग मतदान में हिस्सा लेकर प्रशंसा के पात्र हैं। हिंदुस्तानियों ने कोरोना को हराया है। उन्होंने कहा कि यह चुनाव हमारे लिए महत्वपूर्ण है, क्योंकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश को महाशक्ति बनाना चाहते हैं।
दूसरी ओर ऐसे लोग हैं, जो भाई भतीजावाद और भ्रष्टाचार में लिप्त हैं। राजद पर तंज कसते हुए कहा कि इन्हें अवसर मिला, तो जानवरों का चारा तक चट कर गए। न गरीबों के लिए मकान बनवाया, न शौचालय दिया। रसोई गैस, बिजली और स्वास्थ्य बीमा जैसी सुविधाओं से भी वंचित रखा।
तेजस्वी यादव के दस लाख नौकरी के वादे पर कहा कि जनता की आंखों में धूल झोंकने का काम किया जा रहा है। योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को कटिहार, मधुबनी, दरभंगा और सहरसा में रैलियों को संबोधित किया।