इंस्टिट्यूट ऑफ़ बैंकिंग पर्सनेल सेलेक्शन ने IBPS SO 2020 अधिसूचना 1 नवंबर, 2020 को जारी कर दी गई है. ऑफिशियल अधिसूचना IBPS SO की ऑफिशियल साइट ibps.in पर उपलब्ध है. रजिस्ट्रेशन प्रोसेस कल से शुरू होगा और 23 नवंबर, 2020 को ख़त्म होगा. उम्मीदवार 647 स्पेशलिस्ट ऑफिसर पद के लिए ऑफिशियल साइट के माध्यम से आवेदन कर पाएंगे.
कोई भी योग्य कैंडिडेट, जो (A) कैटेगिरी के विशेषज्ञ अधिकारी के पद प्राप्त करने की इच्छा रखता है, वह आम भर्ती प्रक्रिया (CRP SPL-X) के लिए रजिस्ट्रेशन करवा सकते है.
आईबीपीएस एसओ 2020 नोटिफिकेशन: महत्वपूर्ण तिथियां
आवेदन की ओपनिंग तिथि- 2 नवंबर, 2020
आवेदन की अंतिम तिथि- 23 नवंबर, 2020
ऑनलाइन Preliminary परीक्षा के लिए कॉल लेटर डाउनलोड- दिसंबर 2020 में
ऑनलाइन Preliminary परीक्षा- 26 दिसंबर और 27 दिसंबर, 2020
ऑनलाइन Preliminary परीक्षा का परिणाम – जनवरी 2021
ऑनलाइन मेन परीक्षा के लिए कॉल लेटर डाउनलोड – जनवरी 2021
ऑनलाइन मुख्य परीक्षा- जनवरी 24, 2021
IBPS SO 2020 अधिसूचना: रिक्ति विवरण
I.T.Officer (स्केल- I): 20 पद
कृषि क्षेत्र अधिकारी (स्केल- I): 485 पद
राजभाषा अभियान (स्केल- I): 25 पद
लॉ अधिकारी (स्केल- I): 50 पद
Hr/Personnel अधिकारी (स्केल- I) 7 पद
Marketing अधिकारी (स्केल- I) 60 पद
आईबीपीएस एसओ 2020 अधिसूचना: एलिजिबिलिटी शैक्षिक योग्यता, जो उम्मीदवार पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे शैक्षिक योग्यता और आयु सीमा के लिए विस्तृत
अधिसूचना को डिटेल में पढ़ें: https://www.ibps.in/wp-content/uploads/DetailAdvtCRPSPLX.pdf
IBPS SO 2020 अधिसूचना: चयन प्रक्रिया में 2-स्तरीय परीक्षा (two-tier exam) मौजूद है यानी ऑनलाइन परीक्षा 2 चरणों में आयोजित की जाने वाली है, ऑनलाइन प्रारंभिक और ऑनलाइन मुख्य. ऑनलाइन प्रारंभिक परीक्षा में उत्तीर्ण और शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को ऑनलाइन मुख्य परीक्षा के लिए उपस्थित होना अनिवार्य है. ऑनलाइन मुख्य परीक्षा में शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को अंत में संगठनों द्वारा आयोजित किए जाने वाले कॉमन इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा.
IBPS SO 2020 अधिसूचना: SC / ST और PWBD श्रेणी के लिए एप्लीकेशन फीस 175 / – रुपये है. अन्य के लिए 850 / – रुपये. आवेदन शुल्क / सूचना शुल्क के ऑनलाइन भुगतान के लिए बैंक लेनदेन शुल्क अभ्यर्थी को वहन किया जाएगा. अधिक संबंधित विवरणों के लिए उम्मीदवार IBPS की ऑफिशियल साइट पर जा सकते हैं.