हडकंप : भारत में रूसी कोरोना वैक्सीन स्पुतनिक-वी का परीक्षण कर रही डॉ रेड्डीज लैबोरेटरीज पर साइबर हमला

भारत में रूसी कोरोना वायरस की वैक्सीन स्पुतनिक-वी का परीक्षण कर रही डॉ रेड्डीज लैबोरेटरीज ने गुरुवार को कहा कि उसने एक साइबर हमले के बाद दुनियाभर में सभी डाटा केंद्रों की सेवाओं को बंद कर दिया है। कंपनी ने एक बयान में कहा कि उसने साइबर हमले की पहचान किए जाने के बाद बचाव के कदम उठाने के लिए ऐसा किया है।

कंपनी के सीआईओ मुकेश राठी ने कहा, हम 24 घंटे के भीतर सभी सेवाओं के शुरू हो जाने का अनुमान कर रहे हैं। हमें इस घटना के कारण हमारे परिचालन पर कोई उल्लेखनीय असर होने की आशंका नहीं है।

डॉ रेड्डीज के अमेरिका, ब्रिटेन, ब्राजील, रूस और भारत में ड्रग प्लांट मौजूद हैं। हाल ही में डॉ रेड्डीज लैबोरेटरीज को रूसी कोरोना वायरस वैक्सीन के ट्रायल को मंजूरी मिली थी।

ड्रग्स कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया (डीजीसीआई) ने डॉ रेड्डीज को देश में रूसी वैक्सीन स्पुतनिक-वी के दूसरे और तीसरे चरण के परीक्षण की इजाजत दी थी। रूस ने स्पुतनिक-वी लांच करने के साथ ही दुनिया में सबसे पहले कोरोना की वैक्सीन तैयार करने का दावा किया था।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com