रक्षामंत्री राजनाथ ने लखनऊवासियों को दी फ्लाईओवरों की सौगात

दो फ्लाईओवर और एक कैन्सर हॉस्पिटल का किया लोकार्पण

लखनऊ। राजधानीवासियों को मंगलवार को सुपर स्पेशियलिटी कैंसर इंस्टीट्यूट एवं हॉस्पिटल की अनेक सेवाओं के शुभारंभ के साथ ओपीडी ब्लॉक का लोकार्पण व आवासीय परिसर के शिलान्यास और दो सेतुओं का वर्चुअल लोकार्पण की सौगात मिली। कार्यक्रम में रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने विकास कार्यों को तेजी से पूरा करने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को धन्यवाद देते हुए कहा कि आज दो जिन दो फ्लाईओवर और एक कैन्सर हॉस्पिटल का लोकार्पण हो रहा है, उसका इंतजार लोग बेसब्री से कर रहे थे। इसके अलावा कुछ अन्य प्रोजेक्ट का शिलान्यास-उद्घाटन हो रहा है। उन्होंने कहा कि लखनऊ जैसे तेजी से बढ़ते महानगर में यातायात का दबाव आबादी बढ़ने की रफ्तार से भी ज्यादा तेजी से बढ़ रहा है। इसलिए शहर के इन्फ्रास्ट्रक्चर का तेजी से अपग्रेड होना बेहद जरूरी हो जाता है। उन्होंने कहा कि आज गुरुगोविन्द सिंह मार्ग से नाका चौराहा होते हुए डीएवी कालेज तक तीन लेन फ्लाईओवर का लोकार्पण किया जा रहा है, जिसकी कुल लम्बाई लगभग 1.5 किलोमीटर है और 133 करोड़ की लागत से इसका निर्माण पूरा हुआ है।

प्रदेश सरकार ने 6 जुलाई 2018 को इसकी स्वीकृति जारी की थी। कोरोना काल के बावजूद भी रिकार्ड अवधि में सेतु निगम द्वारा इसका निर्माण पूरा कर दिया गया। उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने भी इसको लेकर बराबर रुचि ली। उन्होंने कहा कि कोई भी शहर के चारों ओर 104 किलोमीटर और 8 लेन वाली आउटर रिंग रोड का निर्माण प्रारम्भ कराया गया। इस पर तेजी से काम चल रहा है, दिसम्बर 2021 तक इस प्रोजेक्ट को पूरा करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। उन्होंने कहा कि लखनऊ से सुल्तानपुर रोड चार लेन बनवाई गयी। लखनऊ-कानपुर के बीच एक्सप्रेस-वे स्वीकृत कराया गया। लखनऊ-हरदोई-शाहजहांपुर-बलिया एनएच 731 घोषित करके चार लेन चौड़ीकरण का कार्य प्रारम्भ कराया गया। इसके साथ ही 05 किलोमीटर लम्बा 6 लेन कुकैरल फ्लाईओवर बनवाया गया। वहीं शहर के अंदर 6-7 अन्य फ्लाईओवर का निर्माण प्रारम्भ कराया गया ताकि पूरा शहर जाममुक्त हो सके और तेज विकास की ओर आगे बढ़ सके।

रक्षामंत्री ने कहा कि लखनऊ शहर में 2,053 करोड़ की लागत से स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट भी क्रियान्वित हो रहा है। स्मार्ट सिटी बनाने की राह तभी खुलती है जब शहर का इन्फ्रास्ट्रक्चर स्मार्ट होता है। उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का इसके लिए भी आभार जताया कि 334 करोड़ रुपये से हैदर कैनाल एसटीपी निर्माण को स्वीकृति उनके द्वारा दी गयी और दौलतगंज एसटीपी अपग्रेडेशन की योजना भी राज्य सरकार द्वारा प्रयास करके नमामि गंगे कार्यक्रम के अन्तर्गत स्वीकृत कराई गई।

इस मौके पर रक्षामंत्री ने कहा कि आज के इस कार्यक्रम में 54 बेड वाले एक नवनिर्मित सुपर स्पेशलिटी कैंसर इंस्टीट्यूट और हॉस्पिटल का भी उद्घाटन हो रहा है। भविष्य में यहां बेड की संखय बढ़कर 1,250 होगी। कैंसर जैसे प्राणघातक रोग के इलाज के लिए लखनऊ में इतना बड़ा अस्पताल होना अपने आप में बहुत बड़ी बात है। इस अस्पताल के खुलने से अब कैंसर के इलाज के लिए लखनऊ ही नहीं बल्कि आस पास के सभी जिलों में भी किसी को दिल्ली, मुम्बई, चेन्नई के चक्कर काटने की जरूरत नही पड़ेगी। इस कैंसर हास्पिटल में रोगियों का इलाज कम कीमत पर किया जायेगा और कैंसर से लड़ने वाली जीवन रक्षक दवाएं भी कम कीमत पर उपलब्ध कराई जाएंगी। उन्होंने कहा कि कैंसर का खतरा आज भारत ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में बढ़ा है। इसलिए इस तरह के सुपर स्पेशलिटी कैंसर अस्पताल के खुलने से निश्चित रूप से राजधानी लखनऊ और उत्तर प्रदेश की जनता को बहुत सहूलियत होगी। आयुष्मान भारत योजना के अन्तर्गत अब गरीब आदमी भी इस कैंसर हास्पिटल में आकर अपना इलाज मुफ्त करा सकेगा।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com