पीएम मोदी एक बार फिर देश के नाम संदेश देने जा रहे हैं. आज मंगलवार की शाम 6 बजे पीएम नरेंद्र मोदी देशवासियों से सीधे बात करेंगे. इस पर कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि पीएम मोदी क्या बोलेंगे, मेरे पास इस प्रकार की चीजों की भविष्यवाणी करने की क्षमता नहीं है. मैं पीएम मोदी से सुनना चाहूंगा कि वह चीनी सैनिकों के संबंध में क्या बोलेंगे.
केरल की वायनाड लोकसभा सीट से सांसद राहुल गांधी ने कहा कि मुझे नहीं लगता कि विश्व में ऐसा कोई देश है, जो अपनी जमीन पर घुसपैठ पर चुप रहेगा. मैं चाहूंगा कि पीएम मोदी इस पर देश को जानकारी दे. मैं आपको गारंटी देता हूं कि पीएम मोदी के पास आपको बताने के लिए कुछ नहीं है. मुझे विश्वास है कि वह चीन शब्द का इस्तेमाल नहीं करेंगे. हम उनका सम्बोधन देखेंगे.
नागरिकता संशोधन कानून (CAA) पर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि हमारी स्थिति बहुत साफ़ है. हमारा विचार लोगों को एक साथ लाना है. भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को इस बात पर जवाब देना चाहिए कि चीनी हमारी जमीन में क्यों बैठे हैं. उन्होंने हमारी जमीन के 12 हजार स्क्वायर किलोमीटर इलाके पर कब्ज़ा जमाया है और हमारे पीएम झूठ बोल रहे हैं कि किसी ने कोई जमीन नहीं ली.