मध्यप्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के महबूबा मुफ्ती की रिहाई को लेकर किए गए तंज पर पलटवार करते हुए आज कहा कि वे जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटने से नहीं, बल्कि महबूबा मुफ्ती की रिहाई को लेकर खुश हैं। नरोत्तम मिश्रा ने अपने ट्वीट के जरिए दिग्विजय सिंह पर हमला किया है।
उन्होंने कहा, ‘वाह.. दिग्विजय जी वाह। आपने कश्मीर में महबूबा मुफ्ती की रिहाई पर खुशी जताई है, लेकिन अनुच्छेद 370 हटने पर आप खुश नहीं हुए थे। इससे आपकी असल मानसिकता पता चलती है। दिग्विजय जी आतंकवाद के मुद्दे पर “मौनमोहन” सरकार और मोदी सरकार की नीति की तुलना करके देख लें। उन्हें जवाब मिल जाएगा। अब पाकिस्तान के तरफ से आने वाली गोली का जवाब गोले से दिया जाता है।’
आपको बता दें कि मंगलवार की रात रिहाई के बाद महबूबा मुफ्ती ने अपना एक ऑडियो संदेश जारी किया और जम्मू-कश्मीर के लिए संघर्ष का ऐलान किया। इसके बाद महबूबा मुफ्ती ने कहा कि उस काले दिन का काला फैसला उनके दिमाग में हर रोज खटकता रहा है और इसके लिए वह संघर्ष करेंगी। महबूबा मुफ्ती ने रिहा होते ही ऐलान किया कि अनुच्छेद-370 की बहाली के लिए वे फिर से संघर्ष शुरू करेंगी।
अपने ट्विटर अकाउंट पर करीब 1 मिनट 23 सेकेंड के अपने ऑडियो संदेश में महबूबा ने कहा, ‘मैं आज एक साल से भी ज्यादा अर्से के बाद रिहा हुई हूं। इस दौरान 5 अगस्त 2019 के उस काले दिन का काला फैसला हर पल मेरे दिल और रूह पर हर पल वार करता रहा। मुझे एहसास है कि यही कैफियत जम्मू-कश्मीर के लोगों की रही होगी। हम में से कोई भी शख्स उस दिन की बेइज्जती को भूल नहीं सकता।’