कांग्रेस पार्टी में शामिल होते हुए शरद यादव की बेटी ने कहा कि अपने पिता के पदचिह्नों पर चलते हुए वह उनकी ही तरह जिम्मेदारीपूर्वक राजनीति करना चाहती हैं. सुभाषिणी ने कहा कि उनके पिता हमेशा महागठबंधन को मजबूत करने के लिए संघर्ष करते रहे हैं. वह भी इस गठबंधन को आगे ले जाने का हरसंभव प्रयास करेंगी. सुभाषिणी ने कांग्रेस में शामिल होने के लिए पार्टी की अध्यक्ष सोनिया गांधी और राहुल गांधी का आभार जताया.
काली पांडेय ने कांग्रेस में वापसी करते हुए पार्टी को अपना घर बताया. उन्होंने कहा, ‘आज खुद को गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं. 1984 में विधायक बना था. राजीव गांधी का अट्रैक्शन था, इसलिए राजीव जी का साथ दिया, पहले भी मैं कांग्रेस पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ चुका हूं. ये मेरा पुराना घर है, खुशी है कि अपने घर वापस आ रहा हूं.’ आपको बता दें कि काली पांडेय को बाहुबली विधायक के तौर पर जाना जाता रहा है. कांग्रेस के अलावा वे दूसरी पार्टियों में भी रहे हैं.