खरीदना चाहते है नया स्मार्ट टीवी, तो टेलिविजन से जुड़ें जरूरी जान ले ये बातें, होगा काफी फायदा

फेस्टिवल सीजन चंद कदमों की दूरी पर है। ऐसे में स्मार्ट टीवी निर्माता कंपनियों की तरफ से फेस्टिवल सीजन के लिए स्मार्ट टीवी खरीददारी पर ढ़ेरों ऑफर दिये जा रहे हैं। इन ऑफर के बीच लोग अक्सर लोग टेलिविजन खरीदते वक्त कुछ बेसिक बातों को नजरअंदाज कर देते हैं, जो आगे चलकर आपको नुकसान पहुंचाती हैं। ऐसे में एक स्मार्ट टीवी खरीदते के लिए बेसिक नॉलेज के साथ कुछ होमवर्क की जरूरत होती है, जिससे आप एक बेहतर डील के साथ एक लेटेस्ट टेक्नोलॉजी वाली स्मार्ट टीवी खरीद पाएंगे।

  • मौजूदा वक्त में मार्केट में LCD, LED, OLED, QLED और प्लाजा कैटेगरी में तमाम डिस्प्ले साइज में स्मार्ट टीवी मौजूद हैं. ऐसे में स्मार्ट टीवी खरीदने के पहले अपना बजट तय कर लें। उसके बाद उस बजट में में बेहतर स्मार्ट टीवी की खरीददारी करें।
  • साधारण शब्दों में कहें, तो टीवी दो LCD और OLED में आती हैं। LCD और LED टीवी के बीच केवल बिजली की खपत का अंतर होता है। LCD के मुकाबले LED स्मार्ट टीवी कम बिजली की खपत करती हैं। बाकी दोनों में कोई ज्यादा फर्क नही होता है। OLED (Organic Light Emitting Dioade) डिस्प्ले सबसे अच्छे माने जाते हैं। लेकिन इनकी कीमत भी ज्यादा है। OLED, प्लाजा और 4K टीवी को प्रीमियम कैटेगरी की स्मार्ट टीवी में प्लेस किया जाता है।
  • अगर आप एक बजट स्मार्ट टीवी खरीदने जा रहे हैं, तो उसके रेजोल्यूशन के बारे में जरूर पता कर लें। क्योंकि अच्छी पिक्चर क्वॉलिटी के लिए एचडी सेटअप बॉक्स के साथ आपकी स्मार्ट टीवी में अच्छा रेजोल्यूशन होना जरूरी होता है। मार्केट में HD Ready से HD टीवी की शुरुआती होती है। इसके बाद Full HD, Full HD+, 4K रेजोल्यूशन वाली स्मार्ट टीवी आती हैं। HD Ready सससे शुरुआती स्मार्ट टीवी है, जो 720पिक्सल को सपोर्ट करती है। अगर आप स्पोर्ट के शौकीन है, तो आपको हमेशा Full HD या उससे ज्यादा रेजोल्यूशन वाली स्मार्ट टीवी लेनी चाहिए। हालांकि Full HD वाली स्मार्ट टीवी के लिए आपको 20 से 30 हजार रुपये खर्च करना होगा।
  • एक अच्छी स्मार्ट टीवी के लिए अच्छा रिफ्रेश्ड रेड का अच्छा होना काफी जरूरी होता है। ऐसे में हमेशा 60Hz या उससे ज्यादा रिफ्रेश्ड वाली स्मार्ट टीवी लेनी चाहिए। इससे आपको टीवी देखने का काफी अच्छा एक्सपीरिएंस मिलेगा। अक्सर रेसिंग या स्पोर्ट इवेंट में ज्यादा रिफ्रेश्ड रेट वाली स्मार्ट टीवी ज्यादा बेहतर परफॉर्म करती है।
  • कॉन्ट्रास्ट रेश्यो को भी हमेशा स्मार्ट टीवी देखने वक्त चेक करना चाहिए। साधारण शब्दों में कहें, तो कॉन्ट्रास्ट रेश्यो व्हाइट और ब्लैक के बीच का अंतर होता है। कई बार व्हाइट कुछ येलो कलर में नजर आता है। यही कॉन्ट्रास्ट रेश्यो होता है। इससे टीवी में कलर्स काफी बेहतर निखरकर आते हैं। ऐसे में हमेशा कॉन्ट्रास्ट रेश्यो को टीवी लेते वक्त चेक करना चाहिए।
  • हमेशा कम से कम 2 HDMI पोर्ट वाली स्मार्ट टीवी लेनी चाहिए। एक HDMI पोर्ट में सेटअप बॉक्स लगाया जा सकता है। साथ ही दूसरे में किसी दूसरी चीज को कनेक्ट कर पाएंगे। एक ही पोर्ट होने पर बार-बार वायर निकालना और लगाना पड़ेगा। इसके अलावा एक स्मार्ट टीवी में दो USB पोर्ट भी होने चाहिए। ऐसे में कुल मिलाकर न्यूनमत चार पोर्ट होने चाहिए।
  • स्मार्ट टीवी लेते वक्त हमेशा ध्यान देना चाहिए कि जिस ब्रांड का स्मार्ट टीवी खरीद रहे हैं, उसके सर्विस सेंटर कितने हैं? अगर आप ने किसी ऐसे ब्रांड की स्मार्ट टीवी ले ली, जिससे सर्विस सेंटर भारत में कम है, तो आपको उस वक्त दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है, जब आपकी स्मार्ट टीवी में कोई टेक्निकल प्रॉब्लम आएगी। साथ ही स्मार्ट टीवी की खरीद पर एक्सटेंडेड वारंटी जरूर लें। ज्यादातर कंपनियां 2 से 3 हजार रुपये में 2 से 3 की एक्सटेंडेट वारंटी ऑफर करती हैं।

 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com